05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों प्रयागराज में महाकुम्भ चल रहा है। जहाँ देश विदेश से लोग पहुँच रहे हैं और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे। उनका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
2 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के तहत जल्द ही किफायती आवासों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना के पात्रों की पात्रता चयन और आवासों के निर्माण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश शासन ने जारी कर दिए हैं। बीएलसी और एएचपी योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये और विधवा व परित्यकता के कारण एकल महिलाओं को 20 हजार रुपये का विशेष अनुदान दिया जाएगा।
3 मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने प्रयागराज में आयोजन की वैश्विक प्रशंसा के बावजूद महाकुंभ की ‘आलोचना’ के लिए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने माफिया हस्तियों के साथ पार्टी के कथित संबंधों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा, “देख सपाई, बिटिया घबराई।”
4 प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित हो रहे महाकुम्भ में हर तरफ भक्ति मुक्ति और तत्व ज्ञान की बातों की चर्चा है। महाकुम्भ में पहली बार साधु संतों के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महा मंडलेश्वर बताते हैं कि महाकुम्भ के सेक्टर 20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
5 लोकसभा सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाथरस के एसीजेएम,एमपी एमएलए कोर्ट दीपक नाथ सरस्वती के न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दाखिल हुआ है। न्यायालय ने परिवादी के बयानों के लिए 10 फरवरी की तिथि नियत की है।
6 ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एएनटीएफ मेरठ की टीम के साथ मिलकर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र समेत अन्य सामान बरामद हुआ।
7 आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के एनसीसी लैब में विकसित जागृति एप, जागो ग्राहक जागो एप, जागृति डैशबोर्ड विकसित किए गए हैं। इससे उपभोक्ताओं को सामानों की सुरक्षा से जुड़ी सटीक जानकारी मिलेगी। एप की खासियत यह है कि यह एक मजबूत साइबर भौतिक प्रणाली का हिस्सा है। जो वास्तविक समय में काम करती है।
8 अलीगढ़ जिला व मंडल स्तरीय सुरक्षा समिति की रिपोर्ट पर प्रदेश स्तर से अपने जिले में 61 नेताओं-माननीयों को सुरक्षा मिली हुई है। छह माह पुरानी इस संस्तुति पर अब समय पूरा होने पर समीक्षा शुरू हो गई है और भाजपा नेता सहित दो पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। साथ में तारीख के अनुसार कुछ अन्य की भी इस माह में सुरक्षा में कटौती हो सकती है।
9 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को यमुना नदी में दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ नहाने की चुनौती देने के एक दिन बाद शुक्रवार को उन पर तंज किया है। इस दौरान सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट में कहा, “दूसरों को चुनौती देनेवाले अपने प्रदेश में मथुरा से गुजरती यमुना जी में आचमन करके दिखा दें।”
10 देश में 26 जनवरी को लेकर तैयारियां तेज हैं ,वहीं इसी बीच बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से दरगाह आला हजरत स्थित ग्रैंड मुफ्ती हाउस में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि 26 जनवरी देश के लिए जश्न का दिन है। संविधान अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के लिए बड़ी नेमत है। यह देश की एकता और अखंडता की गारंटी है।