7 बजे तक की बड़ी खबरें
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर सदन में जनहित के मुद्दे नहीं उठाने का आरोप लगाया…
4पीएम न्यूज नेटवर्कः बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर सदन में जनहित के मुद्दे नहीं उठाने का आरोप लगाया….. जिसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उन पर पलटवार किया है…. और उन्होंने कहा कि मायावती दूसरे पर टिप्पणी करने से पहले अपनी पार्टी की चिंता कर लें….. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि वो बड़ी नेता है…. लेकिन राहुल गांधी के अलावा कोई देश का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं हैं….
2… यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग किए जाने के बाद अब कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है…. जो लोग लोकसभा चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहे उन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है…. वहीं लगातार सक्रिय युवा चेहरों को नई जिम्मेदारियां दी जाने वाली है…. वहीं पुराने पदाधिकारी जो सक्रिय हैं उनको भी नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी….
3… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पिंडरा तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 401 जोड़ो के शादी समारोह में शामिल हुए…. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक कुरीति पर जोरदार प्रहार है…. जब दहेज रूपी दानव के कारण अनेकों परिवारों के सामने संकट पैदा होता है….. कितनी बेटियां अविवाहित रह जाती हैं….. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को महान आयोजन बताया….
4… कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यूपी में चुनाव के बाद मायावती की जो हालत हुई है…. अब वो पूरी कोशिस कर रही है कि वो अपने खोई हुई जमीन वापस मिल जाये…. एक समय था की दलित वोट मायावती के साथ जाता था…. और अब उनसे अलग हो गया है…. और उन्होंने कहा कि पहले तो सपा के 30-40 एमएलए आ जाते थे…. लेकिन अब वो भी नहीं है…. संदीप दीक्षित ने कहा कि हमें लगता है कि मायावती बीजेपी के लिए काम कर रही है….
5… उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-77 में रहने वाली मां-बेटी एक बड़े साइबर अपराध का शिकार हो गईं…. ठगों ने मानव अंगों की तस्करी और मनी लॉन्डरिंग के आरोपों में फंसाने की धमकी देकर दोनों को चार दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा…. और उनसे 36 लाख 58 हजार रुपये ऐंठ लिए…. पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं…..
6… उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है….. जहां एक महिला को पति ने महज इसलिए तीन तलाक दे दिया… क्योंकि उसने संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया था…. पत्नी की इस राय पर पति इतनी बुरी तरह भड़क गया कि उसने पत्नी तीन तलाक दे दिया… और कहा कि क्योंकि वो पुलिस की हिमायत करती है… और मुस्लिमों की मुखालफत करती है इसलिए उसे घर में नहीं रखेगा….
7… सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने नई लोकसभा बैठने की व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की…. इस बात पर प्रकाश डाला कि केवल अखिलेश यादव को आगे की पंक्ति में सीट दी गई थी…. और उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यादव ने इस बदलाव का कड़ा विरोध किया था…. और अतीत में हमेशा उन्हें अपने बगल में बैठाकर सम्मान दिखाया था….
8… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर प्रतिक्रिया दी….. सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की सरकार हो… उनका रवैया असंवेदनशील और निर्लज्ज है….. ये अपने आप में अंग्रेजों का शासन याद दिलाता है…. जब हम लोग अपने अधिकारों को मांगते हैं… तो ये लोग हम पर लाठी- डंडे चलाते हैं….
9… उत्तर प्रदेश में प्रदूषण से फिलहाल राहस नहीं मिलने वाली है….. मुरादाबाद के इलाकों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है….. जिससे मुरादाबाद के कई इलाकों में धुंध की परत छाई हुई दिखाई दे रही है…. वहीं अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने के आसार हैं…. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….
10… संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में देश भर से संत महात्मा पहुंच रहे हैं….. लेकिन हरियाणा से आए हुए आवाहन अखाड़े के संत गीतानंद जी महाराज श्रद्धालुओं के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं…. बता दें कि गीतानंद जी महाराज अपने शरीर पर ढाई लाख रुद्राक्ष धारण किए रहते हैं…. वहीं सिर पर रखे हुए रुद्राक्ष का वजन तकरीबन पैंतालीस किलो होता है…..