पन्ना प्रमुखों के जरिए विपक्ष से दो-दो हाथ करने को तैयार भाजपा
- अब तक बनाया जा चुके हैं 50 लाख पन्ना प्रमुख
- सीएम से लेकर दिग्गज भाजपा नेताओं तक को दी गई जिम्मेदारी
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ देंगे क्षेत्र का देंगे फीडबैक
लखनऊ। भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड पर आ गयी है। विपक्ष से दो-दो हाथ करने के लिए उसने पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही बूथों को मजबूत करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर दिग्गज भाजपा नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ये न केवल बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश करेंगे बल्कि क्षेत्र का फीडबैक भी उपलब्ध कराएंगे। विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा का पूरा जोर बूथ स्तर पर है और पूरे प्रदेश में 50 लाख पन्ना प्रमुख बनाए हैं। प्रदेश में भाजपा पहली ऐसी पार्टी है, जिसने प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं। इसके अलावा बूथ समिति सत्यापन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी हो चुका है। जल्द ही एक लाख 63 हजार बूथों पर बूथ प्रमुखों को भी तैनात किया जाएगा। भाजपा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘मैं भी पन्ना प्रमुखÓ अभियान शुरू किया था। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं को इस अभियान का दायित्व दिया है और उन्हें भी अपने-अपने बूथों का पन्ना प्रमुख बनाया है। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ फीडबैक देने का दायित्व पन्ना प्रमुखों और बूथ प्रमुखों को दिया गया है।
पिछड़े और दलित वोटर पर भी नजर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पिछड़े और दलित वोट पर खास तौर पर नजर जमाए भाजपा ने बीते पखवाड़े में क्रमबद्ध ढंग से सम्मेलन कर समाज को जोड़ने का प्रयास किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा के माध्यम से अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों को प्रदेश भर से बुलाया गया और सम्मेलन आयोजित किए गए। उन्हें सरकार और संगठन में महत्ता का संदेश देने के लिए मंच पर संबंधित जाति-वर्ग के उन नेताओं को बिठाया गया जो सरकार या संगठन में ऊंचे पद पर बैठे हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, आयोग-निगमों के अध्यक्ष, केंद्र और प्रदेश टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी आदि थे।
जिला स्तर पर सम्मेलन की तैयारी
अब जिला स्तर पर ऐसे सम्मेलनों की तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है। तीस से अधिक जातियों को चिन्हित किया गया है। योजना है कि दो विधानसभा क्षेत्रों के बीच एक सम्मेलन कराया जाएगा। दीपावली के बाद यह कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।