बसपा को लगा बड़ा झटका,पूर्व मंत्री दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

Big blow to BSP, former minister veteran leader resigned

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसे यूपी चुनाव से पहले बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, हालांकि उपाध्याय 2019 से ही पार्टी से निलंबित चल रहे थे। वहीं चर्चा है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

रामवीर उपाध्याय पांच बार विधायक रहे हैं और पिछली बीएसपी सरकार में वह ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री रह चुके हैं। हालांकि उपाध्याय का परिवार पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुका है और कहा जा रहा है कि वह भी जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। उपाध्याय पश्चिम उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण नेता माने जाते हैं और अलीगढ़ और हाथरथ के जिलों में उनका खासा प्रभाव है।

उपाध्याय का बीएसपी से जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि किसी दौर में उपाध्याय बीएसपी चीफ मायावती के करीबी माने जाते थे। वह सादाबाद से विधायक भी रहे हैं और वर्तमान में पार्टी के विधायक थे। हालांकि उनकी पत्नी सीमा उपाध्याय बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष है। उपाध्याय परिवार की अलीगढ़ और उसके आसपास के जिलों में पकड़ मानी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button