4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तरप्रदेश की राजनितिक में सियासी पारा गर्म होता जा रहा है। निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर हमला वर हैं। वही इसी विषय पर आज यानी 30 दिसंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती सबसे पहले प्रदेश वासियों को आने वाले नए साल की सुभकामनाएं दी उसके बाद उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि निकाय चुनाव टालने की भाजपा की ये सोची समझी रणनीति है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को बीच में लेकर भाजपा निकाय चुनाव टालना चाहती है। वही उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा की रणनीति के बारे में बताया बसपा अब गांव गांव जा कर जनाधार विस्तार करेगी। प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश से सभी युवा को जागरूक होना पड़ेगा उन्हने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है । प्रदेश में व्यापारीयों को GST के और आए दिन होने वाली छापेमारी ने परेशान कर दिया है। मायावती ने कहा प्रदेश के लोग अच्छे दिन देखने के लिए तरस गए है। मंहगाई ने आमदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा भाजपा तुष्टिकरण का काम करती आयी है प्रदेश भर में विकास की बात के बजाये धर्म की बात होती है । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पिछड़ों और दलितों के साथ बुरा रवैया दिखाया है। उन्होंने ने कहा अब प्रदेश की जनता को सब साफ़ नजर आने लगा है किस तरह वोट लेने के लिए भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ झलवा किया है।