हर चुनाव में बसपा की स्थिति अच्छी रहनी चाहिए : मायावती

  • कर्नाटक में एक भी सीट न मिलने से पदाधिकारियों पर भडक़ीं बसपा सुप्रीमो

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक चुनाव में एक भी सीट न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के पेंच कसे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में हमारी तैयारी ऐसी हो कि चुनाव में चाहे जिस पार्टी का माहौल हो पर बसपा की स्थिति अच्छी रहनी चाहिए।
मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी स्तर से रहीं कमियों की तरफ ध्यान दिलाया और पदाधिकारियों को काडर मजबूत कर जनाधार बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खासकर दलित व मुस्लिम समाज को सत्ता में अपनी उचित भागीदारी और राजनीतिक भविष्य को लेकर काफी सजग रहने की जरूरत है।

सत्ता मिलने पर दलित व मुस्लिम को दरकिनार कर देती है कांग्रेस

कर्नाटक में इन वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर जिताया है किंतु सरकार बनते समय इनकी हमेशा की तरह उपेक्षा की गई। इनकी दावेदारी की अनदेखी करते हुए न तो इस वर्ग से सीएम बनाया गया और न ही कोई डिप्टी सीएम। कांग्रेस को दलित व मुस्लिम हमेशा बुरे वक्त में ही याद आते हैं और सत्ता मिलते ही वह इन्हें भूल जाती है।

Related Articles

Back to top button