खरना के साथ छठ महापर्व शुरू, बाजार में रौनक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लक्ष्मण मेला स्थल में तैयारियों का लिया जायजा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर लखनऊ में जबर्दस्त उत्साह है। आज खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। छठ घाट की सफाई के साथ ही छठ मइया के प्रतीक सुशोभिता को बनाने व रंगरोगन का काम शुक्रवार शाम को ही पूरा हो चुका है। लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर होने वाले मुख्य आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लक्ष्मण मेला स्थल का निरीक्षण किया और लोक गायन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से पिछले 39 वर्षों से होने वाला मुख्य आयोजन 30 और 31 अक्टूबर को होगा। सूर्य उपासना के इस पर्व को लेकर बाजार में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूजन में मौसमी फल, सरीफा, केला, अमरुद, सेब, अनन्नास, सूथनी हल्दी, अदरक, सिंघाड़ा, सूप व गन्ने का प्रयोग होता है। बांस की टोकरी में व्रती के पति या बेटा बांस की टोकरी में 6, 12 व 24 की संख्या में फल रखकर घाट तक जाते हैं। छठ गीतों के साथ परिवार के लोग भी व्रती के साथ जाते हैं। 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन 11 को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देकर होगा। कुछ स्थानों पर इसे डाला छठ भी कहते हैं। आलमबाग, निशातगंज, इंदिरानगर व राजाजीपुरम सहित सभी बाजारों में दुकानदार तैयारियों में जुटे हैं।