दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ बच्चों ने मचाई धूम

सेंट्रल एकेडमी इंदिरा नगर में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सेंट्रल एकेडमी की इंदिरा नगर शाखा में रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। परिवार के बुजुर्ग बच्चों के दादा-दादी एवं नाना-नानी किसी भी परिवार की मजबूत आधारशिला होते हैं। सभी लोग कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व ही अति उत्साह के साथ विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होने लगे थे। इस अवसर पर सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर संगम मिश्रा यूपी रीजन के डायरेक्टर मिस्टर हरीश पांडे, एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती वीणा पांडे एवं अन्य शाखाओं की प्रधानाचार्य उपस्थिति रहे।
मुख्य अतिथि एडीसीपी जया शांडिल्य ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता तिवारी ने एकत्रित जनसभा में घर के बड़े बुजुर्गों के महत्व को उजागर किया। नर्सरी केजी एवं प्रेप के बच्चों ने अनेकता में एकता का भाव बनाए रखते हुए अनेक नृत्य एवं गायन के साथ-साथ लघु नाटिका भी प्रस्तुत की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किए गए अथक प्रयासों एवं सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। चेयरमैन सर डॉक्टर संगम मिश्रा ने आशीर्वचन द्वारा बच्चों के जीवन में बड़े बुजुर्गों की भूमिका के महत्व को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम का अंत मैं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लवीना गौण ने आए हुए सभी अतिथियों का एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय सेंट्रल एकेडमी परिवार को देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button