बाल्केश्वर हनुमान मंदिर के अन्नकूट भंडारे में जुटे श्रद्धालु

भव्य और दिव्य तरीके से किया गया आयोजन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज बालकेश्वर मन्दिर के ट्रस्टी पूर्व आईएएस नवनीत सहगल और महंत अशोक दास ने विधि विधान से भंडारा किया। भंडारे में दूर दराज से आए सभी सम्मानित साधु संतों का पैर प्रक्षालन कर पूरे भाव के साथ भोजन वितरित किया। सभी साधु संतों ने भोजन के उपरांत सहगल को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
वहां के महंत अशोक दास ने कहा कि सहगल जैसे अधिकारी बहुत कम पाए जाते हैं क्योंकि बड़ी बात यह है की इतनी व्यस्ततम शेड्यूल से समय निकालना बहुत बड़ी बात होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतना विनम्र भाव होना साधुओं के प्रति वह एक बड़ा विषय है जो की शायद अन्य अधिकारियों में नहीं देखा जाता है। हम प्रभु से यही प्रार्थना करते हैं की सहगल को दीर्घ आयु प्रदान करे और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो ऐसा हम प्रभु के चरणों में मां अन्नकूट के चरणों में प्रार्थना करते हैं। जब इस विषय में नवनीत सहगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें साधु जनों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है कहते हैं कि प्रभु की जब बहुत कृपा होती है तब साधुजनों का संघ और सेवा का अवसर प्राप्त होता है तो हम तो यही मान कर चलते हैं की प्रभु की खूब कृपा हमारे ऊपर है और इसी तरह बनी रहे ताकि मैं साधु संतों की चरणों की सेवा करता रहूं और उनका आशीर्वाद मार्गदर्शन प्राप्त करता रहूं सभी को मेरा मेरा प्रणाम।

 

Related Articles

Back to top button