गहलोत ने BJP को दिखाया आईना, सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके है... वहीं परिणाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके है… जिसके बाद अब राजनीतिक दलों को परिणाम आने का इंतजार है… और राजनीतिक दल परिणाम का इंतजार कर रहे है… वहीं परिणाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी है… राजनीति के धुरंधरों का कहना है कि इल लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी का खात तक नहीं खुलेगा… जिसको लेकर राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता बहुत परेशान है… और कई बड़े नेताओं की लोकसभा चुनाव के बाद कुर्सी जाने का भी खतरा मंडरा रहा है… ऐसे में सभी नेता अपनी चूक को दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं… और अपनी चूक कहां-कहां हुई है उसका सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करने में जुटे है… बता दें राजस्थान की तमाम ऐसी सीटें हैं जहां पर बीजेपी का खाता खुलने वाला वहीं है… सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा पर भा दांव लगा हुआ है… और उनकी रातों की नींद गायब हो गई है… जिसको देखते हुए सभी बड़े नेताओं ने खुद के बचाव के लिए अपनी चूक का रिपोर्ट बनाकर दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान को अवगत करा दिया है…
वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बड़ा दावा करते हुए कहा था कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा… बता दें हार की डर से बौखलाई हुई बीजेपी समय-समय पर इस तरह की अनर्गल बाते करने के लिए फेमस, हो गई है… वहीं जनता को भटकाने के लिए कभी हिन्दू-मुस्लिम करती है… तो कभी अन्य मुद्दों को जनता के बीच परोसने का काम करती है… वही इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी भी इतना घबराएं हुए हैं… कि उनको भी अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है… अगर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार होती है… तो पीएम मोदी का भी रास्ता साफ हो सकता है… वहीं पिछले दस सालों से तानाशाह बनकर घूम रहे पीएम मोदी के चेहरे की चमक खत्म हो गई है… और उनका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं लग रहा है… जिसके चलते पीएम मोदी इस तरहल की बयानबाजी करते हुए अक्सर दिखाई दे रहे है… इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में इस बार कांग्रेस का खाता खुलने का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है…. और अशोक गहलोत ने बीजेपी के चार सौ पार के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस डबल डिजिट में सीट जीतेगी… जिसको कोई रोक नहीं सकता है… जनता बीजेपी की भली भांति समझ चुकी है… और जो जनता का मुद्दा है… जो जनता की जरूरते है.. वह सभी कांग्रेस के घोषणा पत्र में है,…. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा कि लोगों का मूड बदल गया है…. जिसको लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि लोगों का मूड बदल गया है…. कांग्रेस और जनता के मुद्दे एक ही हैं… चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो, अमीर-गरीब असमानता हो या आपसी सद्भाव हो…. घोषणापत्र में अच्छी गारंटी दी गई है…. प्रधानमंत्री द्वारा इसकी आलोचना किए जाने के बाद लोगों ने घोषणापत्र को अधिक डाउनलोड करना शुरू कर दिया है…. और यह और भी लोकप्रिय हो गया है….
वहीं, अशोक गहलोत ने मोदी की गारंटी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो हजार चौदह में भी इन्होंने गारंटियां दी थीं…. कि काला धन लेकर आएंगे…. पंद्रह लाख रुपये प्रत्येक जनका के खाते में आ जाएंगे…. बाद में ये जुमला बनकर रह गया…. वहीं यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे…. हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे…. इस तरह तो दस सालों में बीस करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं… लेकिन एक करोड़ भी मिली क्या… दो हजार चौदह लोकसभा चुनाव में मोदी के द्वारा दी गई सभी गारंटी दस सालों में भी पूरी नहीं हुई है… सारी गारंटी सिर्फ और सिर्फ जुमला साबित हुई हैं… कोई भी मोदी की गारंटी पूरी नहीं हुई है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे से खासा परेशान है… महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है… बेरोजगारी ने देश के युवाओं को निराश किया है… देश के करीब सत्तासी फीसदी युवा बेरोजगार है… उनको रोजगार नहीं मिल रहा है… वहीं पीएम मोदी का अपने कार्यकर्ताओं से कहना है कि घर-घर जाकर बीजेपी के दस सालों के कामों को जनता को बताओं… लेकिन पीएम मोदी यह नहीं बता रहे हैं… कि मैने पिछले दस सालों में जनता के हित के लिए कौन-कौन से काम किए है… जिसको जनता नहीं जानती है… वहीं बीजेपी के सभी दावें फेल हुए है… मोदी की कोई गारंटी नहीं पूरी है… जिसके चलते जनता ने इस बार पीएम मोदी समेत बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है… जो दो चरणों के मतदान में दिख गया है…..
वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि और भी कई बातें उन्होंने कही थीं…. यह सब बातें भी मोदी की गारंटी थीं…. लोकपाल की बात हुई थी…. इसके नाम पर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आ गई… इन्हीं सब कारणों से इस बार पब्लिक का मूड कांग्रेस की गारंटियों पर अधिक विश्वास करने का है… इसलिए पूरे देश में ‘इंडिया’ गठबंधन का माहौल है…. इन लोगों ने चार सौ पार का नारा देना बंद कर दिया है…. यह लोग दो सौ पचास भी पार कर जाए तो बड़ी बात होगी…. मोदी की गारंटी सभी जगह फेल हुई है… मोदी ने जो भी गारंटी दी… वो एक भी गारंटी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है… जब गारंटी जुमला बनकर रह गई… न देश में कालाधन वापस आया… न हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिली… न ही किसानों की आय दो गुनी हुई है… आज किसान सड़कों पर है… देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है…
आपको बता दें कि अशोक गहलोत ने कहा कि ‘मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि अभी जो देश में स्थिति है…. हम कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है…. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं…. सीबीआई ईडी के माध्यम से सरकार चलाई जा रही है…. दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं…. कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं…. अटल बिहारी वाजपेयी और इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गये थे…. इसलिए मैं कहता हूं कि जनता कब क्या करें किसी को पता नहीं है… वहीं इन सबसे साफ जाहिर होता है कि कब जनता का मूड बदल जाए… कुछ कहा नहीं जा सकता है… कब किसको सत्ता से बाहर कर दे और कब किसको सत्ता का ताज पहना दे…. वहीं देश की जनता का इस लोकसभा चुनाव में मूड बदल गया है… जिसका रिजल्ट चार जून को देखने को मिलेगा…
वहीं अशोक गहलोत ने कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि कब किसको प्रत्याशी बनना है…. ये हाईकमान तय करता है…. इंदौर और सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर अशोक गहलोत ने कहा कि यहां बीजेपी पच्चीस साल से जीत रही थी…. तब भी ये हथकंडा अपना रहे हैं….
कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी की ओर से सवाल उठाए जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र शानदार है…. अगर मंहगाई देश की जनता का मुद्दा है, तो वह कांग्रेस का भी मुद्दा है… कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को और जरूरतों को देखकर बनाया गया है… घोषणा पत्र में जो गारंटिया दी गई है… वह सभी गारंटियां जनता की मांग है… वहीं इन सभी आरोपों और प्रत्यारोप के दौर के बीच जनता क्या फैसला लेती है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…