पूरा यकीन है पार्टी मुझे टिकट देगी : बृजभूषण
- बोले- 27, 28 या 30 अप्रैल को आ सकता है नाम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
करनैलगंज/गोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट के लिए अब नई तारीख दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है 27, 28 या 30 अप्रैल को नाम आ सकता है। नहीं तो तीन मई को भाजपा जरूर अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। प्रत्याशी चाहे जो हो, लेकिन जीत की माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पहनेंगे। करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज परिसर में भाजपा सांसद विकासखंड स्तरीय चुनाव प्रबंधन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा 53-54 दिन बीत चुके हैं, अब तक कैसरगंज को प्रत्याशी नहीं मिला है।
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र को मन माफिक प्रत्याशी मिलेगा। पूरा निर्णय पार्टी का होगा और भारतीय जनता पार्टी टिकट देकर कैसरगंज के लोगों को चौंका देगी। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति सावन में अंधा होता है, तो उसे हर तरफ हरा ही हरा दिखाई देखा है। सबके मन में एक ही सवाल है, कैसरगंज के चुनावी अखाड़े में महारथी कौन होगा? पार्टी हाईकमान तय करेगा कि भाजपा प्रत्याशी कौन होगा। लेकिन इस बार का चुनाव अलग है। यह पूछे जाने पर कि टिकट कटने पर भी चुनाव लड़ेंगे क्या – बृजभूषण शरण सिंह जोर से हंसे। जवाब देने की बजाय तपाक से पूछ बैठे- कैसे आप जानते हैं कि पार्टी टिकट नहीं देगी। जिस दिन नहीं देगी, आ जाइएगा। फिर कहा न बृजभूषण शरण सिंह के दिन खराब चल रहे हैं और न ही कैसरगंज की जनता के दिन खराब हैं। पार्टी का जो निर्णय होगा वह सही होगा। वहीं, बृहस्पतिवार को करनैलगंज विकासखंड की चुनाव प्रबंधन बैठक में स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह एक बार फिर नजर नहीं आए।