भारत ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज 2-1 से जीती

- तीसरे मैच में 13 रन से हराया, हरमनप्रीत चमकीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने अंतिम वनडे 13 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से पांच मैचों की टी20 सीरीज में हराया था। रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 318 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर सिमट गई। इससे पहले दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता था। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने टीम को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल 45-45 रनों की पारियां खेलकर पवेलियन लौट गईं। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान ऋ चा घोष 38 और राधा यादव दो रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके बाद एम्मा लैंब और कप्तान नैट सिवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
क्रिकेट में अब नहीं दिखेगा रसेल पावर
जमैका। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल के इस ऑलराउंडर ने करियर के आखिरी दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 के रूप में खेले। इस सीरीज में हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन अब यह तो तय है कि अब उनकी दमदार हिटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगी। इसकी वजह से उन्हें कई नाम भी मिले…जैसे रसेल मसल, रसेल पावर…इत्यादि। रसेल ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में 15 गेंद में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की और 16 रन लुटाए।



