युवा संविधान, मूल्य और संस्कृति के रक्षक: कमलनाथ
- बोले-सच का साथ देने से राज्य में सुरक्षित रहेंगी माताएं-बहनें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है। नई पीढ़ी सामाजिक मूल्यों से फिसल रही है। विश्व ताज्जुब से देख रहा है कि एक झंडे के नीचे भारत है। भाईचारा हमारी संस्कृति है। आप देश के संविधान, मूल्य और संस्कृति के रक्षक हैं। नाथ ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एमपी में तेली घानी बोर्ड बनाएंगे। तेली समाज के लिए भवन भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप लोग सच्चाई का साथ देना। मेरा या पार्टी का मत देना। सच्चाई का साथ देने पर एमपी में माता-बहन समेत जनता सुरक्षित रहेगी। सकल तेली साहू राठौर समाज महा संगठन का महाकुंभ जंबूरी मैदान में हुआ। रविवार को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज ने राजनीति में अपने प्रतिनिधित्व की मांग की। सीएम और पूर्व सीएम दोनों ने तेल घानी बोर्ड के गठन का वादा किया।