‘हीरोपंती 2’ का नया पोस्टर जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
New poster of 'Heropanti 2' released, release date also revealed
4पीएम न्यूज नेटवर्क
मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का नया पोस्टर जारी किया है। टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंती’ का यह सिक्वल है इसको लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
Promise you guys Double the action! Double the entertainment! Coming to you this eid❤️ #SajidNadiadwala's #Heropanti2 coming to theatres near you this Eid 🔥@TaraSutaria @khan_ahmedasas @arrahman @rajatsaroraa @NGEMovies @WardaNadiadwala #Heropanti2OnEid pic.twitter.com/poYsphVwq5
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 12, 2022
फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया के साथ नजर आ रहे हैं। तारा और टाइगर का रॉयल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
इस फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है, वहीं म्यूजिक ए आर रहमान द्वारा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान करेंगे। जिन्होंने टाइगर की पिछली रिलीज ‘बागी 3’ का भी निर्देशन किया था।
टाइगर की फिल्म हीरोपंती में कृति नजर आई थीं जबकि इस बार तारा सुतारिया साथ में नजर आ रही हैं। देखना है कि टाइगर के साथ तारा सुतारिया पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाती हैं। हालांकि, दोनों की जोड़ी पोस्टर में कमाल की लग रही है।