ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर कानपुर आईआईटी के सीनियर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने राहत वाली बात कही

On the increasing cases of Omicron, Kanpur IIT senior professor Manindra Agarwal said a matter of relief

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर कानपुर आईआईटी के सीनियर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने राहत वाली बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि फरवरी में ओमिक्रॉन का पीक होगा, लेकिन मरीजों की संख्या न तो अधिक होगी और न ही मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद ओमिक्रॉन की लहर धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

गणितीय मॉडल के आधार पर साउथ अफ्रीका से भारत की तुलना के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों की स्थिति पापुलेशन और नेचुरल इम्यूनिटी एक जैसी है। वहां 17 दिसंबर को ओमिक्रॉन पीक पर था, अब वहां ओमिक्रॉन के केस तेजी से कम हो रहे हैं। साउथ अफ्रीका में नेचुरल इम्यूनिटी लगभग 80 प्रतिशत तक है।

इसी को आधार बनाते हुए प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि साउथ अफ्रीका की तरह ही इंडिया में भी ओमिक्रॉन के केस बढ़ेंगे, लेकिन ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा। यूरोप में नेचुरल इम्यूनिटी कम है, इसलिए वहां केस बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button