आयोजक सिर्फ अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए करते हैं अवॉर्ड शोज इसलिए मैं नहीं जाता : अजय देवगन
अजय देवगन ने बेहतरीन फिल्मों से हमेशा ही दर्शकों का मनोरंजन किया है। अजय ने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे से की थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। अजय देवगन उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर तरह की भूमिका को खुद को शानदार तरीके से ढाल लेते हैं। जहां एक ओर अजय को दर्शकों ने हीरो के किरदार में खूब प्यार दिया है, वहीं विलेन की भूमिका निभाने से भी उन्होंने लोगों का दिल जीता। जब कॉमेडी फिल्में भी एक्टर की सुपरहिट रही हैं। अजय देवगन को 2 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिसे उन्होंने खुद रिसीव लिया था। हालांकि एक्टर को वैसे कभी किसी फिल्मी अवॉर्ड शोज में नहीं देखा जाता है। दरअसल अजय देवगन को किसी अवॉर्ड फंक्शन्स पर भरोसा नहीं है। उनका मानना है कि आयोजक सिर्फ अपने इवेंट में सितारों का तांता लगाने के लिए और टीआरपी करने के लिए ही बॉलीवुड स्टार्स को एक साथ इक्_ा करते हैं। अजय अपने कई इंटरव्यूज में खुलासा किया है कि वह कोई अवॉर्ड नहीं लेते हैं। उनका कहना है कि आयोजक केवल सितारों को जमा करने के लिए इवेंट करते हैं। वह फिल्मी सितारों को अवॉर्ड देने का लालच देते हुए उन्हें आमंत्रित करते हैं। ऐसे में आप वहां पहुंच ही जाते हैं। लेकिन अगर आप नहीं पहुंच पाते और तो आपका अवॉर्ड किसी और को दे दिया जाता है।