सपा के सहयोगी दलों के साथ बैठक में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव नहीं हुए शामिल

Praspa chief Shivpal Yadav did not attend the meeting with allies of SP

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल सभी दलों ने एकजुटता से आगे भी मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही। हालांकि बैठक में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव नहीं शामिल हुए। सपा कार्यालय पर हुई इस बैठक में सुभासपा से ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी से डॉ. संजय चौहान, महान दल से केशव देव मौर्या, रालोद से राजपाल बालियान, अपना दल कमेरावादी से पंकज निरंजन शामिल हुए।

बैठक में सभी ने कहा जिस तरह से सभी सहयोगी दलों ने मिलकर मजबूती से यह चुनाव लड़ा है, उसने विरोधियों के सामने बड़ी चुनौती पेश की है। लोकसभा चुनाव में और मजबूती से चुनाव लड़ा जाएघा। साथ ही सदन में हर मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

इस बैठक में शिवपाल यादव नहीं शामिल हुए। बताया गया कि वे इटावा में थे। माना जा रहा है कि शिवपाल इससे पहले हुई सपा की बैठक में न बुलाए जाने से खासे नाराज हैं और उन्होंने इस बाबत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी शिकायत की है। वे दिल्ली गए थे जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि शिवपाल ने इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button