बिहार चुनाव में जीत के हीरो बनेंगे राहुल गांधी: पप्पू यादव

सीएम फेस अभी तय नहीं

  • पूर्णिया लोस सांसद ने की भविष्वाणी- जीतेगा इंडिया गठबंधन

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

पटना। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विचारधारा पर इंडिया ब्लॉक को जीत मिलेगी। उनके अनुसार, राहुल गांधी संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए सबसे मजबूत आवाज हैं। बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विजन गरीबी उन्मूलन, तरक्की, और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है।
उनकी पांच गारंटी और छात्र-केंद्रित सुधार (जैसे यूपीएससी-बीपीएससी) युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। जीत किसी व्यक्ति विशेष के चेहरे पर नहीं, बल्कि राहुल गांधी की विचारधारा और गठबंधन की एकता पर निर्भर करेगी। तेजस्वी यादव के सीएम फेस के दावे पर पप्पू यादव ने कहा कि हर पार्टी का कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेता को लीडर के रूप में देखता है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना जल्दबाजी होगी। यह फैसला चुनाव बाद होना चाहिए। जीत विचारधारा पर होनी चाहिए, न कि किसी व्यक्ति विशेष पर। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं कि कितनी सीटों पर कौन लड़े, बल्कि यह कि इंडिया ब्लॉक की जीत हो और नफरत फैलाने वालों की हार हो। उन्होंने जातिवाद और सांप्रदायिकता की राजनीति को खारिज करते हुए विकास, आर्थिक आजादी और अंबेडकरवादी सोच को बढ़ावा देने की बात की। उनका कहना है कि 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम की बात करने के बजाय जनता के बीच विकास और आत्मनिर्भरता के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

जल्दी हो सीटों का बंटवारा

सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को कम से कम पांच महीने पहले अंतिम रूप देने की वकालत की। देरी से जनता में गलत संदेश जाता है, भ्रम पैदा होता है, और उम्मीदवारों को तैयारी का समय नहीं मिलता। यह गठबंधन की रणनीति को कमजोर करता है। उनका कहना है कि समय पर सीट बंटवारा न होने से कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह की कमी और भ्रम की स्थिति बनती है। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से खत्म कर दिया है। उन्होंने नीतीश की उम्र और मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर असर पड़ता है। उनका मानना है कि नीतीश और भाजपा विकास और तरक्की की बात नहीं करते, बल्कि नफरत और विभाजन की राजनीति करते हैं।

Related Articles

Back to top button