Ram Navami 2025: प्रदेश में रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा..

उत्तर प्रदेश में रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अर्लट मोड पर हैं...रामनवमी को लेकर अयोध्या में रामलला के प्राकट्य के उत्सव की तैयारियां जोरो -शोरो से चल रही हैं...अयोध्या में रविवार को राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में राम लला का प्राकट्य उत्सव 12 बजे मनाया जायेगा...और राम मंदिर में भगवान के मस्तक पर सूर्य किरणों से अभिषेक किया जायेगा...इतना ही नहीं इसरो के साथ सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने इसका परीक्षण भी कर लिया हैं...जिसमें राम के साज-सज्जा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं...

Ram Navami 2025: उत्तर प्रदेश में रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अर्लट मोड पर हैं…रामनवमी को लेकर अयोध्या में रामलला के प्राकट्य के उत्सव की तैयारियां जोरो -शोरो से चल रही हैं…अयोध्या में रविवार को राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में राम लला का प्राकट्य उत्सव 12 बजे मनाया जायेगा…और राम मंदिर में भगवान के मस्तक पर सूर्य किरणों से अभिषेक किया जायेगा…इतना ही नहीं इसरो के साथ सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने इसका परीक्षण भी कर लिया हैं…जिसमें राम के साज-सज्जा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं…

आपको बता दे,कि सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है।जिसमें सुरक्षा को लेकर जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।वहीं पुलिस-प्रशासन का साफ निर्देश है कि किसी भी तरह की अराजकता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रामनगरी अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी के उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या, लखनऊ,फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेशभर में अलर्ट घोषित किया गया है। जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जुलूस निकालने की अनुमति सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही होगी। नए रूट से जुलूस नहीं निकलेगा। किसी भी तरह की अराजकता करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

वहीं अयोध्या में जिला प्रशासन ने इस बार रामनवमी पर्व को लेकर बेहद खास तैयारी की है। श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर ड्रोन के माध्यम से रामपथ पर सरयू के पवित्र जल की फुहारें डाली जाएंगी। इसके अलावा रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- कि ड्रोन से सरयू जल के छिड़काव
की तैयारी की जा रही है। वैसे भी सरयू की पौराणिक मान्यता है। रामनवमी पर अयोध्या आने वाले भक्त सरयू में आस्था की डुबकी भी लगाते हैं। ऐसे में इस बार यह विशेष पहल करने की योजना तैयार की गई है।

साथ ही साथ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने  बताया –कि श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से पांच और छह अप्रैल को रामकथा पार्क में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या आयोजित की जाएगी। रामनगरी में सोहर और भजन के साथ श्रीराम को समर्पित गीत गूंजेंगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। राम मंदिर में सुगम दर्शन के सभी इंतजाम रहेंगे।

प्रशासन द्वारा आने- वाले श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जा रहा हैं..सरयू नदी में स्नान के दौरान कोई दिक्कत न हो, इसके प्रबंध भी किए जा रहे हैं। राम जन्मभूमि पथ पर शेड की व्यवस्था की जा रही है। हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्ग पर पेयजल के इंतजाम के साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैटिंग बिछाई जाएगी ताकि पैदल चलने के दौरान उनके पांव न जलने पाएं। यहां पर धूप से बचाव के लिए शामियाना और टेंट भी लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button