लखनऊ में बारिश के बाद ठंड से राहत, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

After rains in Lucknow, relief from cold, meteorological department warns

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । 
लखनऊ में लगातार पड़ रही ठंड से लोगों को अब राहत मिली है। दरअसल लखनऊ में हुई बारिश के बाद शहर वासियों को अब ठंड से राहत मिली है। बारिश के बाद कोहरा  खत्म हो गया है। जिसके बाद अब लोगों को ठंड से राहत है। वहीँ अब मौसन विभाग ने बताया है कि ये राहत ज्यादा दिन की नहीं है। क्यों कि  मकर संक्रांति बाद एक बार फिर शहर में ठंड बढ़ जाएगी। दिन का तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 6 से 5 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा आज शनिवार को लखनऊ में सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान देखें तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ेगी. शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मकर संक्रांति को भी हल्की धूप खिलने की उम्मीद है लेकिन गलन बनी रहेगी. कड़ाके की ठंड तकरीबन पूरी जनवरी रहने वाली है। कह सकते हैं कि पूरा जनवरी तक मौसम का यही हाल रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button