राज्य सरकार एनआरसी लागू नहीं कर सकती: बिरेन सिंह
- मणिपुर में एनआरसी लागू करने की मांग, लोग सडक़ों पर उतरे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) लागू करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अकेले एनआरसी लागू नहीं कर सकती। इसके लिए केंद्र को मंजूरी देनी होगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर स्टेट पॉपुलेशन कमीशन का गठन कर दिया है और इसके सदस्यों की भी नियुक्ति कर दी गई है। इसके द्वारा राज्य में प्रवासियों की पहचान की जाएगी। जो अवैध प्रवासी यहां रह रहे हैं, उनकी पहचान के लिए जल्द घर-घर सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री का एनआरसी को लेकर यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीती 29 मार्च को हजारों की संख्या में महिलाों ने राज्य में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली। ये रैली तीन इमा कैथेल (पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित बाजार) की सदस्यों ने निकाली। इन महिलाओं में छात्र संगठनों की भी सदस्य शामिल रहीं। यह रैली खावैरामबंद कैथेल से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक निकाली गई।