सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान : राकेश टिकैत

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्टï्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदालन के लिए तैयार रहें। सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्ïदों पर किया वादा तोड़ दिया है। देशभर के किसानों को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा। मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के दौरान कुछ वादे किए थे। चुनाव के बाद सरकार सब कुछ भूल गई है, लेकिन किसान नहीं भूले। किसान फिर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिजली, सिंचाई और फसलों के वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं। किसान आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जिला कारागार में बंद भाकियू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पिछले दिनों जिला अस्पताल में हुए हंगामे के मामले में भाकियू के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ता जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button