मोदी सरकार के बजट से यूपी के किसान नाराज
- फसलों की खरीद की गारंटी का प्रावधान जरूरी: नीरज चौधरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। मोदी सरकार के बजट से किसानों ने काफी आस लगा रखी थी। उन्हें उम्मीद थी कि बजट में न सिर्फ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ेगी बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला ऋ ण भी ब्याज मुक्त देने का प्रावधान होगा। बजट को अधिकतर किसानों ने निराशाजनक करार दिया है।
नीरज चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू पथिक ने कहा कि बजट में देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋ ण को बढ़ाया है। इससे किसानों पर कर्ज में ही इजाफा होगा। किसानों को उम्मीद थी कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऋ ण को ब्याज मुक्त किया जाएगा। साथ ही बजट में एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी का प्रावधान होना चाहिए था। अशोक कुमार, जिला महासचिव भाकियू ने कहा कि किसानों ने बजट से खासी उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन किसानों के लिए कुछ खास नहीं किया गया।