यूपी में फिर योगी, टूटे कई मिथक, लेकिन कई दिग्गजों को हार का भी सामना करना पड़ा

Yogi again in UP, many myths broken, but many veterans also faced defeat

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चार राज्यों की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ वापसी की है। चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहे हैं लेकिन पार्टी के कई दिग्गजों को हार का भी सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं।

उत्तर प्रदेश की गद्दी पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की वापसी हो गई है। हालांकि ये वापसी आसान नहीं मानी जा रही थी, मिथक रहा कि यूपी में इससे पहले कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता तक पहुंचने में नाकाम रहे थे। यह मिथक अब टूट चुका है, मोदी-योगी की जोड़ी ने सभी समीकरण ध्वस्त कर दिए। ऐसे में जहां एक तरफ यूपी जबर्दस्त होली खेली गयी तो दिल्ली में दिवाली जैसा हाल दिखा लेकिन इन सबके बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए अच्छी खबर नहीं आई। केशव, सिराथू विधानसभा सीट से सपा की पल्लवी पटेल से 7 हजार से ज्यादा वोट से हार गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button