समाजवाद की राह पर योगी, मंत्री ने कर दी मुलायम सिंह की तारीफ

मिल्कीपुर चुनाव को लेकर योगी पूरी तरीके से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं... चुनावी जनसभा के दौरान समाजवाद की बात कर योगी ने खुद को समाजवादी होने का दावा किया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर सियासत जोरों पर चर रही है…. उधर मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है…. सीएम योगी महाकुंभ को लेकर डंकापीट रहे हैं…. क्योंकि वो डंकापति से काफी प्रभावित हैं…. राम मंदिर और महाकुंभ के अलावा और कोई भी मुद्दा बीजेपी के पास नहीं बचा है…. जिसको लेकर जनता के बीच में पहुंचे…. वहीं मुलायम सिंह की कुंभ में प्रतिया लगाए जाने को लेकर बीजेपी के अंदर खलबली मची हुई है…. जिसको लेकर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है…. इसी कड़ी में योगी के मंत्री ने भी जमकर मुलायम सिंह यादव की तारीफ की है…. बता दें कि आशीष पटेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के सम्मानित नेता थे हैं…. और रहेंगे इसलिए उनका सम्मान सभी को करना चाहिए….. वहीं प्रयागराज के महाकुंभ में होने वाले धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन के मांग के पर कहा कि सही समय आने पर ही इसका कोई जवाब दिया जा सकता है….. वहीं वक्फ बोर्ड के पर बोलते हुए कहा कि यह भारत सरकार का विषय है….. इसलिए जानकारी लेने के बाद ही में कुछ कह पाएंगे…..

वहीं उन्होंने कहा कि मगर वक्त आएगा तो सरकार इस पर भी कोई फैसला लेगी…… वहीं थानों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि जब उनके पास कोई शिकायत साक्ष्यों के साथ आती है….. तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाती है…. बता दें कि खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर एक बार फिर बोलते हुए कहा कि मुझे जो कहना था मैं कह चुका हूं…. और बार-बार उस घाव को कुरेदना नहीं चाहता….. मुझपर जो भी आरोप लगे हैं…. उसका साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना चाहिए…. और जिसने भी आरोप लगाया है…. उसको उन सभी आरोपो की पुष्टि की जानी चाहिए…. जब तक आरोपों की पुष्टि नहीं होती है…. तब तक किसी भी प्रकार की कोई भी बात करने का कोई मतलब नहीं बचता है…. ऐसे में एक ही बात को बार- बार करना उचित नहीं है….

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ में पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव की मूर्ति समाजवादी पार्टी के शिविर में लगाई गई है….. इस शिविर में मुलायम सिंह यादव की कई तस्वीरें लगाई गई हैं…. जिसमें मुलायम सिंह गंगा में स्नान करते, पूजा-पाठ कर साधु-संतों का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं….. मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि भाजपा को आखिर श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने से क्या दिक्कत है….. वो भी चाहे तो अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगा सकती है…. वहीं मुलायम सिंह यादव ने दलितों-पिछड़ों और गरीबों के लिए जो कुछ किया….. वह उन्हें भगवान की श्रेणी में खड़ा करता है…… वे उनके लिए किसी देवी-देवता से कम नहीं थे…. हमने यहां सेवाभाव से इस शिविर को लगाया है…… जहां खाना-पानी, बिस्तर अन्य सुविधाएं जरूरतमंद लोगों के लिए मुहैया करवाई जाएंगी…… बता दें कि कुंभ में पहली बार इस संस्था को शिविर दिया गया है….. शिविर में दाखिल होते ही यज्ञशाला नुमा खुली झोपड़ी में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाई गई है….. मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर पार्टी के कार्यकर्ता सपा संस्थापक को नमन कर रहे हैं…..

वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है…. और वहां पहुंचकर खुद रैली और जनसभा कर रहे हैं…. इसी कड़ी में मिल्कीपुर चुनाव जीतने के लिए योगी आदित्यनाथ समाजवाद की राह पर चल पड़े है…. और अपनी जनसभा के दौरान सीएम योगी ने खूब समाजवाद की बात की और लोहिया को याद किया…. बता दें कि योगी ने लोहिया को याद करते हुए समाजवाद का उदाहरण दिया…. आपको बता दें कि योगी को पता चल चुका है कि अब धर्म की राजनीति से कान नहीं चलने वाला है…. जिसके चलते अब दलितों और वंचितों की बात करने में जुट गए हैं…. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पहले से ही निष्पक्ष चुनाव होने को लेकर सवाल खड़ा करने लगे हैं…. मिल्कीपुर की लड़ाई, असल में, बीते दिनों 9 सीटों पर हुए उपचुनावों से भी खास है….. क्योंकि ये अयोध्या की लड़ाई का ही दूसरा सीजन है…. चाहें तो पिछले दिनों 9 सीटों पर हुए उपचुनावों को टीजर या ट्रेलर मान सकते हैं…..

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद की फैजाबाद सीट पर जीत को, अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने अयोध्या में बीजेपी की हार के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजक्ट किया था….. मिल्कीपुर की लड़ाई, दरअसल, उसी लड़ाई का फाइनल मैच है…..  मिल्कीपुर में अव्वल तो मुख्य लड़ाई अवधेश प्रसाद के बेटे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान के बीच है, लेकिन नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के बागी नेता सूरज प्रसाद को उतार कर पेंच फंसा दिया है…. और अब मामला ज्यादा से ज्यादा पासवान वोट झटक लेने की है….. ताकि जीत पक्की की जा सके….

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का आरोप है….. कि भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है……. लखनऊ, अयोध्या, गोंडा सहित उत्तर प्रदेश के जिलों में जितनी रजिस्ट्रियां हो रही हैं….. वे ज्यादातर भाजपा के नेता करा रहे हैं……. भाजपा नेताओं ने भगवान श्रीराम की धरती अयोध्या को भी नहीं छोड़ा है… … अगर रजिस्ट्री चेक की जाये तो पता चल जाएगा कि भाजपा के लोगों ने बड़ी संख्या में जमीनों पर कब्जा किया है…..लखनऊ में अखिलेश यादव ने दावा तो किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ही जीतेगी…… लेकिन चुनाव प्रक्रिया पर समजावादी नेता का सवाल उठाना अलग ही इशारे कर रहा है….. हाल ही में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी महज दो सीटें ही जीत पाई थी….. क्योंकि 7 सीटें बीजेपी ने झटक ली थी….. अब जो सवाल उठाते हुए मायावती ने मिल्कीपुर चुनाव से दूरी बना ली थी…… वही सवाल अखिलेश यादव उठा रहे हैं…. और अखिलेश यादव कह रहे हैं, मिल्कीपुर की जनता जानती है कि भाजपा चुनाव में बेईमानी करना चाहती है……. भाजपा ने पुलिस को आगे कर दिया है……. एसएचओ और सीओ को निर्देश दिया जा रहा है…… डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी लखनऊ के इशारे पर काम कर रहे हैं…… जनता कह रही है कि निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी…..

 

Related Articles

Back to top button