क्यों पहनाई जाती है बिछिया? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
भारत में सनातन धर्म में किसी लड़की की शादी हो जाती है तो उसके माथे पर बिंदी, मंगलसूत्र, मांग टीका, झुमके और बिछिया.....
4PM न्यूज़ नेटवर्क : भारत में सनातन धर्म में किसी लड़की की शादी हो जाती है तो उसके माथे पर बिंदी, मंगलसूत्र, मांग टीका, झुमके और बिछिया जैसी चीजें पहनना धार्मिक लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांदी की बिछिया पहनने के धार्मिक के अलावा साइंटिफिक कारण भी हैं? चलिए जान लेते हैं.
बिछिया पहनने के वैज्ञानिक कारण
बिछिया पहनना धार्मिक रूप से बहुत जरुरी होता है, लेकिन बता दें साइंस के अनुसार भी ये बहुत फायदेमंद होता है. दरअसल महिलाओं के पैरों की तीन उंगलियों की नस महिलाओं के गर्भाशय और दिल से संबंध रखती है. ऐसे में पैरों में बिछिया पहनने से प्रजनन क्षमता में मजबूती आती है. साथ ही उन्हें गर्भधारण करने में भी किसी तरह की समस्या नहीं होती.
धार्मिक लिहाज से बिछिया महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे शुभ चीजों का प्रतीक माना जाता है. हालांकि धार्मिक लिहाज से कुंवारी लड़कियों को बिछिया नहीं पहनना चाहिए. कहा जाता है मां दुर्गा की पूजा के समय उन्हें बिछिया पहनाई जाती है.