ट्रांसजेंडर बेटी ने Elon Musk पर फिर लगाए बड़े आरोप

अरबपति कारोबारी और टेसला के CEO एलक मस्क की अलग हो चुकी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने उनपर गंभीर आरोप .....

4PM न्यूज़ नेटवर्क : अरबपति कारोबारी और टेसला के CEO एलक मस्क की अलग हो चुकी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मस्क पर दोबारा हमला किया है. इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि विवियन को ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार दिया. जेना विल्सन ने कहा कि 53 साल के एलन मस्क झूठ बोलना बंद नहीं कर रहे और हमेशा काल्पनिक दुनिया में रहते हैं.

पिता पर लगाए आरोप

दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी उनके बेटे की ‘मौत’ की वजह बनी. इसके बाद ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने अपने पिता को क्रूर और निर्दयी बताया.

मस्क ने कही थी ये बात

पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि Woke Mind Virus ने उनके बेटे Xaviar को काल्पनिक रूप से मार डाला है. एलन मस्क ने यहां वोक माइंड वायरस का इस्तेमाल जेंडर बदलने की सर्जरी के खिलाफ किया था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button