केजरीवाल ने बच्चों की शिक्षा को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को महंगी शिक्षा मिले, सारा खर्च हम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन के बाद अगर बच्चा अमेरिका जाकर पढ़ाई करना चाहता है तो सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. केजरीवाल ने कहा कि ढाई लाख बच्चे निजी स्कूल छोडक़र सरकार के स्कूल में शामिल हो गए हैं। यह बात उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जयंती का जश्न मनाते हुए कही। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हर साल सरकार इसी तरह इस त्योहार को मनाएगी. केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्ञानी महर्षि वाल्मीकि थे जिन्होंने भगवान के बच्चों को भी पढ़ाया। अगर वाल्मीकि जी ने रामायण नहीं लिखी होती तो हमें राम के जीवन के बारे में पता ही नहीं चलता। बाबासाहेब और महर्षि वाल्मीकि वाल्मीकि समाज के दो सबसे बड़े आदर्श हैं। दोनों ने हमेशा पढ़ाई को अहमियत दी।
केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सबसे बड़ी देशभक्ति है कि सभी अपने बच्चों को शिक्षा दें. भारत बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल निजी से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल व्यवस्था सबसे अच्छी है।

Related Articles

Back to top button