05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुखद झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को लेकर सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने गोरखपुर घटना की याद दिलाते हुए कहा कि इसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जाना चाहिए था. उन्होंने बजट और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी पूछा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ”दुख की बात है कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं…जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई तो उन्हें सावधान हो जाना चाहिए था।

2 फतेहपुर सीकरी एएसआई की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। कभी यहां आने वाले लोग बिरयानी बना लेते हैं तो कभी लपके इतने तानाशाह हो जाते हैं कि पर्यटकों से झगड़े करने लगते हैं। अभी एक गाइड द्वारा पर्यटक से ठगी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब बुलंद दरवाजा तक साइकिल और माेटर साइकिल पहुंच गई। इस मामले में एफआईआर कराने की बात की है।

3 यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी मुसलमानो की हितैषी पार्टी नहीं रही है, वह सिर्फ मुसलमानो के वोटो से अपनी सरकार बनाती है लेकिन मुसलमानो के हित का कोई काम नहीं करती है. वह सिर्फ मुसलमानों को लटकाने-झटकाने का काम करते हैं. कहा कि सपा सांसद आदित्य यादव और उनके पिता मुसलमानो के सबसे बड़े गुनहगार हैं.

4 पीलीभीत में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। गजरौला थाना क्षेत्र के सुहास रोड स्थित मैसर्स खान खाद भंडार में छापेमारी कर 38 बोरियां नकली एनपीके खाद जब्त की गई हैं। इस मामले में गोदाम को सील कर दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

5 संगमनगरी प्रयागराज में एक विशेष धार्मिक आयोजन के तहत 180 किलो वजनी, गोल्ड प्लेटेड श्रीराम यंत्र पहुंचा है, जिसे अष्टधातु से बनाया गया है। यह यंत्र आंध्रप्रदेश से एक विशेष रथ में यात्रा करते मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से होते हुए प्रयागराज पहुंचा है। इस रथ का स्वरूप किसी मंदिर से कम नहीं है, जिसमें श्री कांची कामकोटि पीठ का स्वरूप दर्शाया गया है।

6 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पूर्व बसपा विधायक और करणी नारायणी कृष्ण सेना के संरक्षक विजय यादव ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार को लेकर विवादित बयान दिया है. पूर्व विधायक ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है. ऐसे में वह बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रुपए और एक डिफेंडर और फार्च्यूनर कार इनाम में देंगे.

7 चंदौसी में नगर पालिका परिषद की ओर से पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने सुभाष रोड स्थित अपने पिता स्वर्गीय बाबूराम की दुकान पर खुद हथोड़ा चला कर नागरिकों को अभियान में सहयोग करने का संदेश दिया।

8 कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे की व्हाट्सएप पर तस्वीर लगाकर 2.08 करोड़ ठगी का मामला उलझता जा रहा है। जांच में पता चला कि इस रकम में से कुछ रुपयों का इस्तेमाल बेंगलूरू में क्रिप्टो करेंसी की खरीदने में किया गया है, हालांकि पुलिस पता कर रही है कि कितने पैसों से क्रिप्टो करेंसी खरीदी गई है। जिन खातों से खरीदारी की गई है उन खाता धारकों को पुलिस ने अपनी सूची में शामिल कर लिया है।

9 आज जीआरपी द्वारा 121 गुमशुदा मोबाइलों को रिकवर कर जहां उनके स्वामियों और मोबाइल धारकों को वितरित किए गए वहीं इन मोबाइलों को पाकर आम लोग खास खुश नजर आए जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि इन मोबाइलों की कुल कीमत 35 लख रुपए से ज्यादा है और इन मोबाइलों को पाने वाले रेल यात्री आंध्र प्रदेश राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए हैं और इन वास्तविक मोबाइल स्वामियों को दिया गया है।

10 समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि आज वो लोग समाजवादी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं जिनका इतिहास मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने और चलने का रहा है। समाजवादी पार्टी समझती है कि इतिहास के पन्ने पलटने की बजाय वर्तमान देखा जाए और जो वर्तमान में समस्याएँ हैं, उन पर बात की जाए। सीएम से हम पूछना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में जो समस्याएँ हैं, उनका क्या होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button