यूपी की 12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में इस मामले में प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है. प्राथमिकी में आरोपी नंबर 1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया है. आरोपी नंबर 2 सुहैल इकबाल को बनाया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा. एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इक्कठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे.

2 राजधानी लखनऊ में आज संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में “दो शब्द” सेक्युलर और सोशलिस्ट संविधान में नहीं थे। कांग्रेस ने चोरी-चुपके से यह शब्द जोड़े हैं। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने की कोशिश की, जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। कहा कि संविधान 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का काम करता है।

3 सपा नेता अवधेश प्रसाद ने संभल की घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। अवधेश प्रसाद ने कहा कि संभल की घटना जो हुआ है ये बड़ा ही दुखद और दर्दनाक घटना है। इसमें 5 बेकसूर लोगों की हत्याएं हुई है। संभल में घटना हुई है ये पूरी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की जिम्मेदारी है। आगे उन्होंने इस घटना को लेकर प्रशासन पर भी निशाना साधा।

4 पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय, चंदौली में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्यामाधर बिंद को निलंबित कर दिया गया। बीते दिनों उनका स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उन्होंने तबादला आदेश नहीं माना। वहीं उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। फिलहाल, उन्हें बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है।

5 सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है। आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। कोर्ट ने नोटिस जारी कर सोलंकी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी। यह वाद धीरज चड्ढा की ओर से जेएम अष्टम की कोर्ट में सोमवार को परिवाद दाखिल किया गया।

6 प्रयागराज से मानिकपुर के बीच 1640 करोड़ रुपये की लागत से तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इससे मुंबई रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रा का समय कम होगा। यह परियोजना क्षेत्रीय परिवहन को बेहतर बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी। जिससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी।

7 बीजेपी की महाराष्ट्र जीत पर विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं…इस मुद्दे पर गोरखपुर सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस तरह की बातों से दूर रहना चाहिए। जब ये लोग चुनाव जीतते हैं तो EVM को सही बताते हैं लेकिन जब चुनाव हारते हैं तो हार का ठीकार EVM पर फोड़ते हैं।

8 कानपूर में 150 साल पुराने ऐतिहासिक गंगापुल का एक हिस्सा ढह गया। यह पुल अंग्रेजों के जमाने में बना था और इसकी अनूठी वास्तुकला के लिए जाना जाता था। पुल के ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया है। कई फिल्म की शूटिंग इस पुल पर हुई है। कानपुर कनकैया नीचे बहती गंगा मैया यह प्रसिद्ध लाइन इसी पुल को लेकर कही गई थी।

9 राजधानी लखनऊ में नेशनल स्कूल 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हो गई। यह प्रतियोगिता गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में खेली जा रही है। इसका उद्घाटन राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने किया। आपको बता दें कि 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से अंडर-17 प्रतिभागी शामिल होंगे।

10 बीते दिनों संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश स्थित संभल का दौरा कर सकते हैं. इसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी. कल या परसों जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button