02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर 28 नवंबर गुरुवार को संभल जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो सँभल जाकर तमाम तथ्यों की जानकारी लेंगे. साथ ही उन्होंने इस मामले में सामने आ रहे तथ्यों को वास्तविकता से अलग बताया.
2 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में सीएम योगी के विजन मुताबिक महाकुम्भ को दिव्य-भव्य और स्वच्छ बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में प्रयागराज में कई निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रयागराज नगर निगम में नये कंट्रोल रूम की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।
3 वाराणसी के शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से सात बार के भाजपा विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी दादा का रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में मंगलवार की सुबह निधन हो गया। माह भर पूर्व ब्रेन हैमरेज की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम शीर्ष नेताओं ने अस्पताल में मुलाकात की थी।वहीं आपको बता दें कि 2017 में उनकी उम्र को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
4 संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में बवाल के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ से हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आकलन के बाद नुकसान की भरपाई उपद्रवियों और मुचलकों में पाबंद लोगों से जाएगी। पुलिस सभी वीडियो और फुटेज की बारीकी से जांच कर एक-एक उपद्रवी को चिह्नित कर रही है। बवाल के दौरान जामा मस्जिद की छत से बनाया गया वीडियो भी पुलिस के पास है, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं।
5 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस के हाथ में कानून है, इसीलिए वह इस तरह के काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने दंगा भड़काने की कोशिश की है। जब 19 तारीख को सर्वेक्षण हो चुका था और कोई घटना नहीं हुई, तो फिर 24 तारीख को बिना जिम्मेदार लोगों को साथ लिए सर्वेक्षण क्यों किया गया? वे कौन लोग थे जो पुलिस के साथ नाकाब पर थे?
6 वाराणसी के डोमरी स्थित सतुआ बाबा की गाैशाला में आयोजित शिवमहापुराण कथा का आज से समापन हो जाएगा। आज आखिरी दिन लाखों की संख्या में भक्तों का जुटान हुआ है। हर कोइ गंगा स्नान के बाद कथा श्रवण का पुण्य कमा रहा है। घाट किनारे से ही लोग तालियां बजाते कथा स्थल पर पहुंच रहे थे। हर-हर महादेव का उद्घोष पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना रहा था।
7 संभल में हुई हिंसा के बाद सपा लगातार सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल जाने के सवाल पर कहा है कि अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल जाएगा. बाद में मैं भी जाऊंगा. उन्होंने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया साथ ही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज एफआईआर को झूठा करार देते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि पुलिस गलत कहानी गढ़ रही है.
8 नोएडा के सेक्टर -30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में अनुबंध पर तैनात नर्सिंग स्टाफ ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज सुबह मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टाफ का आरोप है कि प्रबंधन ने छह साल से नियमानुसार वेतन नहीं बढ़ाया है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट और प्रबंधन के अन्य अधिकारियों से वार्ता विफल होने के बाद भी धरना जारी है।
9 समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने संभल में पथराव की घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वे संभल का मुद्दा संसद में उठाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को न्याय नहीं मिलेगा तो वह क्या करेगा? अगर किसी व्यक्ति को न्याय नहीं मिलेगा तो वह कुछ न कुछ करेगा…संभल में प्रशासन जो कुछ भी कर रहा है, वह 100 फीसदी गलत है. प्रशासन ने जानबूझ कर वहां अशांति फैलायी है.
10 ढाका पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की हिरासत पर टिप्पणी करते हुए, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कड़ी अस्वीकृति व्यक्त की, और इस अधिनियम को पूरी तरह से अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने भेदभाव के समान पैटर्न को उजागर करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार की तुलना पाकिस्तान से की।