यूपी 12 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि संभल जाने पर रोक 30 नवंबर तक थी.... और कांग्रेस का वहां जाने का प्लान पहले से ही बना हुआ था...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि संभल जाने पर रोक 30 नवंबर तक थी…. और कांग्रेस का वहां जाने का प्लान पहले से ही बना हुआ था…. पार्टी डेलिगेशन को किसी तरह से रोका जाए…. इसलिए यह रोक 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई है…. ये लोग कितने भी पुलिस वाले लगा लें, हम लोग संभल जाकर रहेंगे….

2… असीम अरुण ने आईपीएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी…. जिसके बाद उन्होंने कन्नौज से चुनाव लड़ा और फिर योगी सरकार में मंत्री बने…. जब रविवार को मंत्रीजी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने काशी पहुंचे तो… उन्हें यहां ब्लैक केट कमांडो की ट्रेनिंग के समय के साथी मिले…. जिसके बाद उन्होंने पुराना किस्सा सुनाया….

3… किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं…. जिसका असर सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है…. दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है…. पुलिस ने दिल्ली आने वाले कुछ रास्तों को बंद करके रूट डायवर्ट किए हैं…. ट्रैफिक होने की पहले से ही संभावना जता दी गई थी…. भारी ट्रैफिक को देखते हुए दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है…. लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है…..

4… उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है…. यहां सेक्टर 128 स्थित जेपी विश टाउन इंपिरियल कोर्ट सोसाइटी में एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने बिल्डिंग के 29वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली…. युवती का नाम रिधा मुस्तफा है…. जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है….

5… वाराणसी के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी में बदमाशों ने धावा बोल दिया…. और 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए…. इस घटना को लेकर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है…. और उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया जो गंभीर रूप से निंदनीय है….

6… समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने राजतंत्र और संविधान समेत कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला…. सपा नेता ने संसद भवन में रखे सेंगोल को राजतंत्र का प्रतीक बताया…. वहीं ईवीएम को लेकर कहा कि संविधान में इसका जिक्र नहीं है…. देश में आंदोलन होगा और ईवीएम को हटाया जाएगा….

7… उत्तर प्रदेश में आज से 75 नहीं 76 जिले होंगे….. 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है…. इस जिले का नाम महाकुंभ मेला जनपद होगा…. इस संबंध में प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी है…. अधिसूचना जारी होने के साथ ही ना केवल यह जिला अस्तित्व में आ गया है….. बल्कि इसकी बाउंड्रीज भी निर्धारित हो गई हैं…. डीएम प्रयागराज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चार तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे…..

8… उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर से संभल में हुई घटना को लेकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि ये सब कुछ कहीं ना कहीं बड़े पैमाने पर रणनीति और साजिश के तहत हो रहा है…. उन्होंने कहा जो कुछ भी हुआ है यह प्रशासन की नाकामी है…. और इसकी वजह से न सिर्फ संभल में बल्कि पूरे देश में एक खराब संदेश गया है….

9… कानपुर में अपनी पत्नी को प्रेमी से मोबाइल पर बात करते हुए देखकर पति इतना नाराज हुआ तो उसने पत्नी के साथ-साथ उसकी मां दोनों की धारदार हथियार से काट डाला…. उसके बाद करीब आधे घंटे तक शवों के पास बैठा रहा…. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….

10… उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पिछले 15 वर्षों में 200 एड्स से पीड़ित लोगों की शादियां हुई हैं…. जिले में कुल 13 हजार एड्स मरीज रजिस्टर्ड हैं…. इन एचआईवी पीड़ित मरीजों ने मिलकर 64 बच्चों को जन्म दिया है…. जिनमें से 62 बच्चे एचआईवी निगेटिव पाए गए हैं…. यह जानकारी एआरटी केंद्र के समन्वयक देवेंद्र सिंह ने दी है….

 

 

Related Articles

Back to top button