1 बजे तक की बड़ी खबरें
शंभु बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोले के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः शंभु बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा दागे गए आंसू गैस के गोले के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया….जिसको लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कुछ किसानों के घायल होने के मद्देनजर हमने ‘जत्था’ वापस बुला लिया था…. और 101 किसानों का जत्था आज दिल्ली कूच करेगा…
2… दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं…. इसे लेकर आज से शुरू होने वाली दिल्ली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है…. जानकारी के मुताबिक परिवर्तन यात्रा में मुख्य भूमिका दिल्ली के 7 सांसदों की थी…. बीजेपी के सभी 7 सांसदों को इस यात्रा को दिल्ली की सभी 7 लोकसभा…. और 70 विधानसभा सीटों पर लीड करना था….
3… सुप्रीम कोर्ट 12 दिसबंर को प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा…. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस मनमोहन की स्पेशल बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी…. केंद्र सरकार ने नोटिस के तीन साल और 8 महीने बाद भी अब तक इस पर जवाब दाखिल नहीं किया है….. हिंदू पक्ष ने 1991 में बने इस कानून को चुनौती दी है….
4… उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी मंदिर-मस्जिद का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है…. अटाला मस्जिद को लेकर स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने मस्जिद के अटाला मंदिर होने का दावा किया है….. इस को लेकर अब स्वराज वाहिनी एसोसिएशन को अपना जवाब दाखिल करना होगा…. हालांकि, अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी….
5… अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है…. इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिए जाने की तैयारी की जा रही है….. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी…. और दावा किया कि जून 2025 तक का निर्माण पूरा हो जाएगा…. इसके साथ ही बैठक को लेकर दो अहम फैसले लिए गए हैं….
6… महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महायुति की बड़ी बैठक हो सकती है… मंत्रिमंडल के विभागों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे… और अजित पवार के बीच मंथन होगा…. माना जा रहा है कि इसके बाद 11 या 12 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है…
7… बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये आवाज़ जनता की है…. हम संकल्प पत्र के माध्यम से जब हम जनता से सुझाव मांग रहे हैं… तो जनता की एक ही आवाज़ हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति चाहिए…. और इसे बदलना है तो ये भाव वही से आया है… वहीं अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’ दिल्ली के जनता परेशान हो चुकी हैं… इसलिए दिल्ली का जनता केजरीवाल से मुक्ति चाहती है….
8… महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने ईवीएम पर आदित्य ठाकरे के आरोपों और टिप्पणियों का जवाब दिया…. और कहा कि विपक्ष को चुनाव आयोग से संपर्क करना चाहिए… और असंतुष्ट होने पर अदालत में न्याय की मांग करनी चाहिए…. और उन्होंने सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे आरोपों में कोई दम नहीं है…. यहां इस तरह के आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है…. उन्हें चुनाव आयोग जाना चाहिए और अगर वहां उन्हें न्याय नहीं मिलता है…. तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए….
9… शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव में कई किसान घायल हो गए…. इसी कड़ी में राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बोलते हैं कि अन्नदाता हमारे दिल में है…. कल ही मेरे एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कितनी बढ़िया बढ़िया बातें कहीं…. ऐसे में कृषि मंत्री की बातों को सुनकर… और इधर किसानों के प्रति उनके रवैये को देखकर बहुत विरोधाभास नजर आता है….
10… महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज तक किसी मुसलमान ने किसी हिंदू को पकड़ कर मारा नहीं… मुसलमान तो मंदिर के सामने जाकर ठंडा पानी पिलाना चाहता है…..