12 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधायी कार्य तो होंगे ही इसके साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधायी कार्य तो होंगे ही इसके साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा…. इसके अलावा जनता और प्रदेश से जुड़े हुए मुद्दे भी रखे जाएंगे… इसलिए मेरी सभी से अपील होगी कि सदन की कार्यवाही सुगमता के साथ चलाया जाए…. जनता से जुड़े हुए और विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा हो…. सरकार इसमें सभी का सहयोग चाहती है…..
2… उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है…. शीतकालीन सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की प्रतिक्रिया सामने आई है…. और उन्होंने कहा कि सदन में समाजवादी पार्टी प्रदेश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव, विशेषकर संभल की स्थिति पर चिंता जताएगी….
3… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों पर योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल की प्रतिक्रिया आई है…. और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा कि ‘मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं…. मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है….
4… अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके की फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री में मंगलवार को हड़कंप मच गया…. बताया जाता है अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण फैक्ट्री के भीतर काम कर रही पांच महिलाएं अचानक बेहोश हो गईं…. घटना शाम की शिफ्ट में तब हुई जब मजदूर अपने कार्यों में व्यस्त थे…. अचानक गैस का रिसाव शुरू हुआ… और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई….
5… अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष पदों पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया है….. उन्होंने कहा कि वर्तमान सेवा नियमावली को ताक पर रखा गया….. पुरानी नियमावली के आधार पर भर्ती की गई… और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक मारकर घूस लेकर पदोन्नति की गई…. और उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी…. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी से पूरे मामले पर जवाब देने की मांग की है….
6… उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर वाराणसी में मौजूद थे….. इस दौरान वह वाराणसी के जिला सहकारी फेडरेशन का उद्घाटन करने नदेसर पहुंचे…. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला…. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिवलिंग नदी और हनुमान जी की मूर्ति मिलने वाले मामले को लेकर कहा कि यह हिंदू आस्था वाला देश है, यहां कण कण में भगवान है….
7… संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जारी अभियान के बीच जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर… और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखा गया है…. वहीं दूसरी ओर मंदिर में रविवार से ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है….
8… उत्तर प्रदेश विजिलेंस टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है…. विजिलेंस टीम ने नोएडा और इटावा स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की…. इस दौरान करोड़ों की संपत्ति, नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए….
9… पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष किस मानसिक हालत से गुजरे होंगे…. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने उनके खिलाफ एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच मुकदमे अकेले इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कर रखे थे…. पति की मौत के बाद अग्रिम जमानत के केस को भी अगर जोड़ दिया जाए तो निकिता ने पिछले करीब दो सालों में हाईकोर्ट में छह मुकदमे दाखिल किए हैं….
10… इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका समर्थन किया है… जिसके बाद अब कई सीनियर वकील भी खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं…. उन्होंने शेखर यादव के मु्द्दे पर अब खुले मंच पर चर्चा कराने की मांग की है…. इससे पहले रिटायर जस्टिस और वकील भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आ चुके हैं….