02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज बुधवार को यूपी विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, जिसके लिए हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल शाम से ही लखनऊ में पहुंचना शुरू कर दिया है. कांग्रेस दफ्तर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए जुटने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर पार्टी के बड़े नेताओं को रोका जा रहा है. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे को उनके होटल में ही पुलिस ने नजरबंद कर लिया है.
2 यूपी कांग्रेस द्वारा यूपी विधानसभा के ‘घेराव’ का आह्वान करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा। उनके नेता और कार्यकर्ता दिशाहीन हैं। प्रदेश चतुर्मुखी विकास की ओर तेजी के साथ अग्रसर है और हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। वे केवल अखबार की सुर्खियां के लिए ये सब कर रहे हैं।
3 आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। वृंदावन कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपये देने की घोषणा से चर्चा में आए प्रखर गर्ग पर बैटरी व्यवसाई अरुण सोंधी ने करीब नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। एक केस में जेल भी हो चुकी है।
4 एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि विधेयक पारित किया जा सकता है क्योंकि भाजपा लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। विधेयक जेपीसी के पास गए बिना संसद में नहीं आ सकता। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विधेयक है, एक ऐसा विधेयक जो संविधान की संरचना को बदल देता है…इसलिए, यह जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह विधेयक पारित हो सकता है क्योंकि भाजपा 2/3 हासिल नहीं कर पाएगी।
5 महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी। सभी विमानों को प्रयागराज में पार्क नहीं किया जा सकेगा। चार्टर्ड प्लेन को 150 से 500 किलोमीटर दूर स्थित एयरपोर्ट पर पार्क करना होगा। अतिथि प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरेंगे लेकिन विमान तुरंत पार्किंग के लिए दूसरे एयरपोर्ट पर चला जाएगा। यह प्रक्रिया पूरे महाकुंभ के दौरान लागू रहेगी।
6 संभल में एक और मंदिर मिला है। लक्ष्मणगंज में 152 साल पुराना खंडहरनुमा बांके बिहारी प्राचीन मंदिर मिला है। यह मंदिर अस्तित्व खो चुका है। यह इलाका मुस्लिम बहुल है।वहीं दावा है कि हिंदुओं के पलायन के बाद साल 2010 में शरारती तत्वों ने मूर्तियां खंडित कर दी थीं। मुस्लिम आबादी से घिरे क्षेत्र में रखरखाव न होने की वजह से धीरे-धीरे यह मंदिर अपना अस्तित्व खो चुका है।
7 यूपी विधानमंडल सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बिजली के निजीकरण के मुद्दे को लेकर सवाल उठाए। सपा नेता ने कहा कि हमारी सरकार में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ था। इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया था। आज ये स्थिति है कि निजीकरण किया जा रहा है। इससे बिजली महंगी हो जाएगी। ऊर्जा विभाग पर सपा विधायक रागिनी सोनकर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने 17 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया। भाजपा की सरकार ने उसे डबल तक नहीं किया।
8 मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। 995 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ट्रैक से कानपुर की 50 लाख आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी। 18 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। आसपास के बाजारों और दुकानदारों को भी फायदा होगा। पिछले 20 साल से एलीवेटेड ट्रैक की कवायद चल रही थी।
9 जैसा कि कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा का ‘घेराव’ करने की घोषणा की, उसपर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि वे योगी सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने योगी सरकार की भी आलोचना की और कहा कि वे कंटीले तारों का इस्तेमाल कर हमारे कार्यकर्ताओं को मारना चाहते हैं। उन्होंने कहा “हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यहां खड़े हैं और वे योगी सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ विरोध करेंगे। यह सरकार किसानों और महिलाओं पर जिस तरह के अत्याचार कर रही है, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे.
10 डीजीजीआई की टीम पर हमले के मुकदमे में जमानत मंजूर होने के बाद भी पूर्व विधायक शाहनवाज राना को जेल से रिहाई नहीं मिल सकी। पुलिस ने शाहनवाज को कोर्ट में पेश कर इस मुकदमे से संबंधित वारंट बनवा लिया है। वहीं आपको बता दें कि इस मामले में शाहनवाज के पुत्र शाह आजम राना समेत पांच आरोपितों पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।