विश्वविद्यालयों को आरएसएस से खतरा: जयराम

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

बोले नेता- पक्षपाती किताबें पढ़ाने की हो रही कोशिश

 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रमुख विश्वविद्यालयों में बौद्धिक ईमानदारी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की साजिशों और बचकाने आरोप-प्रत्यारोप से खतरा है। कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नई यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) नियम केवल कैंपसों में गैर-गंभीर राजनीति को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए हैं।

रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई शिक्षकों ने एक पत्रकार की किताब मोदी बनाम खान मार्केट गैंग पर एक चर्चा का विरोध किया, जो गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुई थी। उन्होंने कहा, आरएसएस की साजिशों और बचकाने आरोप-प्रत्यारोप ने हमारे प्रमुख विश्वविद्यालयों की बौद्धिक ईमानदारी को खतरे में डाल दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में एक निष्पक्ष और गैर-गंभीर पुस्तक के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसमें कुलपति ने भाग लिया था। यह किताब पूरी तरह से पक्षपाती है।

विश्वविद्यालय बनते जा रहे हैं संघ का हिस्सा

कांग्रेस नेता ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि अब यह विश्वविद्यालय आरएसएस का हिस्सा बन गया है। उन्होंने नई यूजीसी नियमों की आलोचना करते हुए कहा कि ये नियम विश्वविद्यालयों में वीसी (उपकुलपति) की नियुक्ति और गैर-शैक्षिक व्यक्तियों की नियुक्ति पर केंद्रीय नियंत्रण बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं, जो केवल गैर-गंभीर राजनीति को बढ़ावा देंगे।

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा बुरा असर

कांग्रेस ने इससे पहले मंगलवार को यूजीसी द्वारा प्रस्तावित नए नियमों को तानाशाही और संविधान के खिलाफ बताते हुए इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इन नियमों से शिक्षकों की नियुक्ति और उनकी पदोन्नति में मुश्किलें बढ़ जाएंगी, जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ेगा।

 

लातूर का शिक्षा मॉडल देश के लिए लाभदायक: धीरज देशमुख

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। लातूर ने जनवरी 2025 में मराठवाड़ा एजुकेशनल कन्क्लेव का आयोजन करके शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम बदलाव किया। इस आयोजन का नेतृत्व कांग्रेस नेता धीरज देशमुख, लातूर जिला बैंक के चेयरमैन, ने किया और यह स्टीम एजुकेशन सेंटर के सहयोग से हुआ।

इवेंट में बोलते हुए धीरज देशमुख ने कहा,  लातूर हमेशा से ही नयापन और बदलाव का केंद्र रहा है, चाहे वो शिक्षा हो या किसी और क्षेत्र में। मुझे पूरा विश्वास है कि अब ग्रामीण भारत ही भारत का अगला चैप्टर लिखेगा, और ऐसे इनिशिएटिव्स से हमारी युवा पीढ़ी को वो सभी कौशल और ज्ञान मिलेगा, जो उन्हें आगे बढऩे के लिए चाहिए। महाराष्टï्र के पूर्व सीएम विलासरराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख ने कहा कि यह नया पैटर्न शिक्षा को ज्यादा कौशल-आधारित और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग है। तीन दिन चले इस कॉन्क्लेव में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगे थे और यहां रोजगार, कौशल विकास, और नए शैक्षिक टूल्स जैसे एआई के इस्तेमाल पर एक्सपर्ट्स ने कई सेशंस भी किए। इस इवेंट में एक स्टॉल जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था रीड लातूर इनिशिएटिव। एआई की दुनिया से अलग, इस इनिशिएटिव ने महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बच्चों के बीच पढ़ाई की आदत को बढ़ावा दिया है।

वर्तमान मंत्री बाबासाहेब पटिल ने श्री देशमुख के विजन और लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा, कि अगर हमें एक नैतिक और समझदार पीढ़ी बनानी है, तो बच्चों को किताबों तक सही पहुंच देना जरूरी है। रीड लातूर इनिशिएटिव इस काम में बहुत अहम भूमिका निभा रहा है और आने वाली पीढ़ी को तैयार करने में मदद कर रहा है। लातूर की पढ़ाई के सफर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, तीन दशकों से ज्यादा वक्त से लातूर पैटर्न ने पढ़ाई और एग्जाम्स में बेहतरीन मिसाल पेश की है।  धीरज देशमुख, अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख जी की तरह, हमेशा लातूर को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए काम करते रहे हैं। चाहे वो उनका ग्रामीण क्रिकेट को बढ़ावा देने वाला ग्रामीण टी10 टूर्नामेंट हो, बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित करने वाला रीड लातूर इनिशिएटिव हो, या हाल ही में हुआ मराठवाड़ा कन्क्लेव- धीरज जी हमेशा लातूर की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं।

 

प्रदेश में कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी

बारिश से गिरा न्यूनतम तापमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में हैं। फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, गाजियाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बागपत व मुजफ्फरनगर जिलों में हल्की बारिश हुई। गलन भरी हवाओं और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।

घने कोहरे से बृहस्पतिवार को अयोध्या में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट, हरदोई में भी दृश्यता 100 मीटर से कर रही। लखनऊ प्रयागराज, आगरा में भी दृश्यता कम रही। कुछ इलाकों में दोपहर बाद गुनगुनी धूप तो हुई, लेकिन गलन भरी हवा से बेअसर रही। पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पडऩे से फिलहाल कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन गलन भरी पछुआ हवा और घना कोहरा बना रहेगा। इससे रात के पारा और लुढक़ेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 43 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

 

यूपी में 29 आईएएस का हुआ तबादला

 14 जिलों के डीएम व तीन मंडलायुक्त बदले, विशाख जी अय्यर बने लखनऊ के डीएम
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार मुख्यमंत्री  के सचिव बनाये गये

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ । राज्य सरकार ने देर रात तीन मंडलायुक्त और लखनऊ बाराबंकी समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर के जिलाधिकारी बदले गए हैं। इसके अलावा मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. को सचिव नियोजन एव डीजी अर्थ एवं संख्या के पद तैनात किया गया है। आगरा की मंडलायुक्त रितु महेश्वरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में सचिव बनाया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋ षिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का डीजी बनाया गया है। मथुरा के डीएम शैलेश कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है।

बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है। बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। सुल्तानपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन विभाग में विशेष सचिव एवं निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक बनाया गया है। सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई से डीजी युवा कल्याण एव पीआरडी का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है। चिकित्सा विभाग में तैनात अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय बीमा योजना का सीईओ बनाया गया है। मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।  लखनऊ के नए अब डीएम विशाख जी होंगे। जबकि यहां रहे डीएम सूर्य पाल गंगवार मुख्यमंत्री के सचिव बना दिये गए हैं। विशाख जी अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे।

 

 

पुणे में भीषण सडक़ हादसा

वैन को टेंपो ने पीछे से मारी टक्कर, नौ की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह भीषण सडक़ हादसा हआ। हादसा पुणे के नारायणगांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, यहां एक तेज रफ्तार टेंपो ने मिनी वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नौ लोगों के मौत की खबर है।

पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि पुणे के नारायणगांव इलाके में सडक़ दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई, जब एक टेंपो ने पीछे से एक मिनी वैन को टक्कर मार दी, जो आगे वहां खड़ी एक बस से टकरा गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10 बजे के करीब हुआ। मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने वैन को टक्कर मार दी।

 

आजम खां को कोर्ट का झटका, अपील खारिज

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) । मुरादाबाद जिले की सांसद-विधायक अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की अपील खारिज कर दी है। छजलैट में यातायात अवरुद्ध करने के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गयी सजा के खिलाफ़ यह अपील दायर की गयी थी। एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पूर्व मंत्री आज़म खान वर्ष 2008 में छजलैट पुलिस थाना क्षेत्र में चक्का जाम करने के मामले में विशेष सांसद-विधायक अदालत द्वारा सुनाई गयी दो साल की सजा के बाद सीतापुर जेल में बंद हैं।अदालत ने इसी मामले में उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को भी दो साल की सज़ा और तीन हज़ार रुपये जुर्माने से दंडित किया था। अदालत ने बृहस्पतिवार को मुरादाबाद की निचली अदालत द्वारा पहले लगाई गई दो साल की कैद और तीन हज़ार जुर्माने को बरकरार रखा। यह मामला 2008 की एक घटना से जुड़ा है, जब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर छजलैट पुलिस थाने के बाहर सडक़ जाम करने का आरोप लगाया गया था। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने अदालत के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, एमपी-एमएलए (एडीजे 5) कोर्ट ने आजम खान की अपील को खारिज कर दिया। इसमें सजा और आदेश दोनों को बरकरार रखा गया है। निचली अदालत ने 13 फरवरी 2023 को यह फैसला दिया था। इस मामले में अब्दुल्ला आजम की अपील अन्य अदालतों में विचाराधीन है। विश्नोई ने कहा कि अब्दुल्ला के मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में भी हो रही है। इस मामले में सांसद-विधायक अदालत ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया था और उन्होंने फैसले को चुनौती देते हुए अलग-अलग अपील दायर की थी।

संभल: मकान निर्माण मामले में सबूत पेश करने के लिए सांसद बर्क को मिली 23 जनवरी तक की मोहलत

संभल। संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को कथित रूप से नगर पालिका से नक्शा मंजूर कराये बगैर एक घर का निर्माण कराने के मामले में सबूत पेश करने के लिए बृहस्पतिवार को 23 जनवरी तक का समय दिया गया। इस मामले में सांसद को नोटिस जारी करने वाली उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने  बताया कि 16 जनवरी तक की मोहलत दी गयी थी, हालांकि, सांसद के वकील ने बृहस्पतिवार को एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें कानूनी प्रतिनिधित्व में बदलाव के बारे में उप जिलाधिकारी न्यायालय को सूचित किया गया और सबूत पेश करने के लिए और समय मांगा गया।

Related Articles

Back to top button