06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हैं। कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल सचिन पायलट भूपेन्द्र बघेल दीपेंद्र सिंह हुडा पवन खेड़ा कन्हैया कुमार अलका लांबा संदीप दीक्षित उदित राज को भी स्टार प्रचारक बनाया है।
2 ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारा जो नया टाइगर रिजर्व बना है उसका जिक्र उन्होंने(PM मोदी) किया है। पूरे देश और दुनिया के सामने इस बात को रखकर हमें गौरवान्वित किया है… देशभर में दो टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं, एक छत्तीसगढ़ के लिए और दूसरा मध्य प्रदेश के लिए… प्रधानमंत्री ने कहा कि हाथियों को लेकर जो अच्छा प्रयोग हुआ है, वह है हमारे जंगल के अंदर हाथियों को खाने लायक घास लगाने से उनका भोजन जंगल में ही रहता है ताकि वे गांव में ना आएं और लोगों को परेशान न करें।
3 आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं इस चिंता में हूं कि कल को कोई मनचला आ गया और उनको किसी ने गोलियां मार दी, हत्या कर दी तो ये तो यही कहेंगे की सबकुछ मनग्रंथ है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उससे सहानुभूति मिलती है तो प्रवेश वर्मा अपने ऊपर हमला क्यों नहीं करवा लेते है।
4 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार और प्रदेश में आप की सरकार ने खुद माना है कि जनता के साथ धोखा हुआ है। वादा खिलाफी हुई है और विश्वासघात हुआ है। इसी कारण दोनों पार्टियां मुद्दों से हटकर बात करना चाहती हैं।
5 कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की राजधानी पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएरस पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। जीतन राम मांझी ने कहा कि संविधान सुरक्षा का सम्मेलन बुलाने का उनको कोई हक है क्या? संविधान के बारे में उनको जानकारी है क्या?
6 आप नेता नेता सुशील कुमार गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी अब बोखलाहट में आ गई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की साजिश रच रही है। गुप्ता ने यह बयान एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर केजरीवाल को निशाना बनाने का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि बीजेपी को केजरीवाल की लोकप्रियता से डर है, इसलिए वह इस तरह की राजनीति पर उतर आई है।
7 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास पर हैं। उन्होंने जवाली में 184.33 करोड़ रुपये का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार नए संस्थान खालने का समर्थन करती है लेकिन कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद ही संस्थान खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों का सर्वेक्षण फिर से करंगी। इस अभियान की शुरुआत अप्रैल में की जाएगी।
8 बीजेपी ने तरुण चुघ ने कहा कि तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के कुचला जाना बेहद गंभीर घटना है। उन्होंने कहा कि अहंकार से भरे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लोगों से जब जनता उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का हिसाब मांगती है, तो वे अपनी गाड़ी से जनता को कुचल देते है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी में आवाज उठाने वालों को भी कुचल दिया और अब जनता को भी कुचला जा रहा है।
9 हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि गैंगरेप के आरोपी मनोहर लाल बडोली को मामले में बेकसूर साबित होने तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि पार्टी की पवित्रता बनी रहे.
10 झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एसएलबीसी की बैठक में शामिल हुए। एसएलबीसी की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एम कार्तिकेयन ने की। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रिकवरी एजेंटों के माध्यम से आम लोगों और भोले-भाले ग्रामीणों को डराकर पैसा वसूली की प्रवृत्ति पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बैंकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।