12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 आज मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने पोलिंग बूथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”
2 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बोलते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया… बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया।
3 मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं… हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है।
4 महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। अब वह स्नान के लिए संगम जाएंगे।
फिर कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम जाएंगे, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।
5 दिल्ली और मिल्कीपुर में आज वोटिंग हो रही है। वहीं इसी बीच नेता जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं इसी बीच बसपा मुखिया मायावती ने भी दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है. एक्स पर मायावती ने कहा- दिल्ली विधानसभा आमचुनाव हेतु आज हो रहे वोटिंग में ’पहले मतदान-फिर जलपान’ का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहाँ के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके.
6 भारतीय स्टेट बैंक से ठगी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी कार्रवाई शुरू की है। स्टेट बैंक की लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ शाखा के तत्कालीन फील्ड ऑफिसर संजीव यादव व अन्य अधिकारियों ने फर्जी ढंग से कई खातों की कैश क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर करोड़ों रुपये का गबन किया था। ऐसे में ईडी ने आरोपी संजीव यादव की 1.53 करोड़ रुपये की सात संपत्तियां जब्त की हैं।
7 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर में तीन और कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। उर्वरक नगर माधव नगर और बशारतपुर में इनका निर्माण होगा। इन पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है।
8 आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है। पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
9 पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अपने औद्योगिक विस्तार को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण बुधवार को प्लॉट नंबर 1A, सेक्टर 24A, YEIDA पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह औद्योगिक पार्क 1600 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
10 यूपी के लखनऊ में बसंत कुंज योजना में बनाए जा रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में हो रहे निर्माण कार्यों का मंगलवार को आवास सचिव डॉ बलकार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ बलकार सिंह ने एलडीए अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।