वाहन चोर के साथ भाजपा विधायक की फोटो पर बवाल

बर्थडे पार्टी में आता था वाहन चोर!

  • बीजेपी विधायक से नहीं हो सका संपर्क
  • पोल खुली तो बौखला गए जीएस धर्मेश
  • सपा ने लगाये गंभीर आरोप, मानहानि का दावा करेंगे विधायक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। वाहन चोर के साथ आगरा के छावनी विधानसभा के बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश की फोटो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा ने सपा इन आरोपों को खारिज करतें हुए समाजवादी पार्टी छात्रसभा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष कादिर चिरागुद्दीन कुरैशी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। धर्मेश ने उन्होंने आरोप लगाया है कि वाहन चोर के साथ उनका फोटो शेयर करके सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान की क्षति की है।
इस बीच, सपा के प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने आरोप लगाया है कि वाहन चोरी गैंग में पकड़ा गया सुरेंद्र राठौर बीजेपी विधायक के घर उनके जन्मदिन की पार्टियों में शामिल होता था। बर्थडे का केक काटता था। पकड़े जाने पर वाहन चोर के साथ बीजेपी विधायक के फोटो वायरल हुए। तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालीं। सपा कार्यकर्ताओं ने जब उनकी कलई खोली तो वे बौखला गए हैं। पकड़ा गया वाहन चोर बीजेपी नेता है। उसके घर पर बीजेपी का बोर्ड लगा है। इस संबंध में बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

कौन बगल में खड़ा होकर फोटो खिंचा रहा क्या पता : धर्मेश

इससे पहले, बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा था कि वे राठौर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गए थे। मंच पर लोग फोटो खिंचा रहे थे। इस दौरान कौन खड़ा होकर फोटो खिंचा गया उन्हें क्या पता। मगर लोगों ने उनका फोटो सोशल मीडिया पर इस नजरिए से शेयर किया कि वे किसी वाहन चोर के करीबी हैं। उन्होंने सपा नेता कादिर चिरागुद्दीन कुरैशी और पवन चौधरी के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कराया है।

सीएम योगी ने तो एक गैंगस्टर को नाविक बता दिया : कोहली

नितिन कोहली का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक गैंगस्टर को नाविक बता दिया था। ऐसे ही बीजेपी के विधायक वाहन चोर की सच्चाई छिपा रहे हैं जिसे पुलिस ने वाहन चोर गैंग के साथ पकड़ा गया है। वह बीजेपी का नेता है। विधायक के घर पर बर्थडे पार्टी में शामिल 12 लोगों में वह भी मौजूद है। उसके घर पर बीजेपी नेता का बोर्ड लगा है। जबकि विधायक कहते हैं वह उसे नहीं जानते हैं। बीजेपी विधायक वाहन चोर को संरक्षण दे रहे हैं। उसके साथ अपने संबंधों को वे छिपा रहे हैं।

कादिर कुरैशी के साथ खड़ी है सपा

दूसरी ओर, कादिर कुरैशी का समर्थन करते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि सत्तादल के नेता विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं। एक बीजेपी का नेता वाहन चोरी में पकड़ा गया तो बीजेपी विधायक सच्चाई बोलने वालों पर कार्रवाई करवा रहे हैं। प्रदेश सचिव नितिन कोहली का कहना है कि कादिर कुरैशी के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। वाहन चोर को विधायक संरक्षण दे रहे हैं। झूठे मुकदमें दर्ज करा रहे हैं।


होली के दिन सुबह-सुबह जयपुर में भीषण अग्निकांड

  • नीचे बैंक और ऊपर गोदाम, आग में सब जलकर खाक

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। होली के दिन सुबह सुबह ही जयपुर में एक भीषण अग्निकांड हो गया। सीकर रोड स्थित विश्वकर्मा रोड नंबर 12 के पास रबड़ के दौरान में भीषण आग लग गई। हैरानी की बात यह है कि यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर हुआ है। सुबह करीब 10 बजे बैंक के ऊपर बने गोदाम में आग लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन चूंकि गोदाम रबड़ का है। ऐसे में आग पर काबू पाने में फिलहाल समय लग रहा है। दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। सुबह करीब 10 बजे गोदाम से आग की लपटें उठने लगी।
देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी और धुएं के गुबार काफी ऊंचाई तक फैलता गया। धुएं का गुबार करीब दो किलोमीटर दूर तक नजर आया। यूको बैंक के ठीक सामने ही सीकर रोड है जहां हर वक्त वाहनों का आवागमन रहता है। आग लगने के दौरान पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट किया। मुख्य सडक़ के बजाय बीआरटीएस कॉरिडोर में से वाहनों को निकाला जाने लगा। इस भीषण आग से रबड़ गोदाम धूं धूं कर जलता रहा। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाडय़िां पहुंचने के बाद भी धुंए के गुबार उठते रहे। चूंकि जलते हुए रबड़ को बुझाना आसान नहीं है। अमूमन रबड़ की आग तभी थमती है जब तक वह पूरा जल ना जाए। हालांकि पानी की बौछार करके आग को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस आग से बैंक को कितना नुकसान पहुंचा, यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता। आग पूरी तरह बुझने के बाद बैंक कर्मी आएंगे और जायजा लेंगे। तब ही नुकसान का पता चल सकेगा।

कांग्रेसियों की नियुक्ति पर कर्नाटक में बवाल

  • सरकारी खजाने से सैलरी देने पर गरमाई सियासत
  • भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार द्वारा चुनाव पूर्व गारंटी को पूरा करने के लिए गठित पैनल के पदाधिकारियों के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने और उनके वेतन और भत्तों के लिए धन निर्धारित करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी भाजपा और जेडीएस ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ताओं को भुगतान करने के लिए करदाताओं के पैसे लूटने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायकों ने विधान सौध के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जेडी(एस) विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कल विधानसभा में यह मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि जब विधायक और अधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे थे, तब कांग्रेस सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक रूप से धन खर्च कर रही थी। विपक्ष के नेता आर अशोक ने उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार की आलोचना की और कहा कि वह सरकार और पार्टी के बीच अंतर करने में विफल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगायाआप करदाताओं का पैसा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कैसे दे सकते हैं? अगर आप उन्हें भुगतान करना चाहते हैं, तो सडक़ों पर जाकर भीख मांगें। इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कैबिनेट रैंक, आधिकारिक बंगले और कार्यालय दिए गए हैं।

कार्यकर्ता विधायकों के साथ काम करने के बजाय बैठकें कर रहे : अरागा ज्ञानेंद्र

पूर्व गृह मंत्री, भाजपा के अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पैनल में नियुक्त कांग्रेस कार्यकर्ता विधायकों के साथ काम करने के बजाय समानांतर बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या आपको हम पर भरोसा नहीं है? हम पहले से ही इसी उद्देश्य के लिए वेतन और भत्ते प्राप्त कर रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक है।

कार्यकर्ताओं को निगरानी करने का अधिकार : शिवकुमार

उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि यह सरकार की इच्छा है। इस सरकार को सत्ता में लाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके कार्यक्रमों की निगरानी करने का पूरा अधिकार है। अशोक ने फिर पूछा कि क्या भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की निगरानी के लिए नियुक्त किया जा सकता है। शिवकुमार ने कहा भाजपा ने हमेशा गारंटी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गारंटी योजनाओं के लिए 52,000 से 56,000 करोड़ रुपये आवंटित कर रही है, जो बजट का 20 प्रतिशत है। भाजपा दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी गारंटी लागू कर रही है।

सिद्धरमैया को ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के आरोपों की सौंपी गई रिपोर्ट

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर लगे ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के आरोपों की जांच के लिए गठित उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच एन नागमोहन दास आयोग ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को 20,000 पन्नों की अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
सरकारी ठेकों के लिए ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के आरोप ने राज्य की राजनीति को हिलाकर रख दिया था और यह कांग्रेस के लिए एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाकर 2023 के विस चुनाव जीत गया था।
में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने शिकायत की थी कि सरकारी ठेकों में 40 प्रतिशत से अधिक कमीशन लिया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग ने आरोपों की विस्तृत जांच की और तदनुसार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

ट्रंप से समर्थन पाने के लिए पीएम मोदी करवा रहे साझेदारी : जयराम

  • स्टारलिंक और टेलीकॉम कंपनियों की साझेदारी पर सरकार पर किया हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। जियो ने बुधवार को और एयरटेल ने मंगलवार को स्टारलिंक के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस बात से देश की राजनीतिक गर्माहट को भी तेज हो गई है।
इस मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ नीति से बचने और उनके साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए स्टारलिंक से एयरटेल और जियो दोनों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। ताकी वो ट्रंप से समर्थन पा सकें। कांग्रेस ने कहा इस साझेदारी के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ है, जो एलन मस्क के जरिए ट्रंप से संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

देश में मंदी की आहट! आईटी शेयर हुए धड़ाम

  • भारत की टॉप 10 आईटी कंपनियों के शेयर अपने शिखर से 33 प्रतिशत तक गिरे
  • 88000 करोड़ डूबने की आशंका

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दुनियाभर का बाजार उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी मंदी की आशंकाओं, रेटिंग में गिरावट और लक्षित मूल्य कटौती (टार्गेट प्राइस कट्स) ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत की टॉप 10 आईटी कंपनियों के शेयर अपने शिखर से 33त्न तक गिर चुके हैं। इनका कुल बाजार मूल्य 88,000 करोड़ रुपये तक घट गया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स अब गिरावट के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), अपने उच्चतम स्तर से 23प्रतिशत तक लुढक़ गई है, जिससे निवेशकों को 3.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। टॉप 10 आईटी कंपनियों में से आठ मंदी की गिरफ्त में हैं, जिनमें इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा भी शामिल हैं। एलटीआई माइंडट्री को सबसे अधिक 33 प्रतिशत की गिरावट का झटका लगा है, जबकि विप्रो इस सूची में सबसे कम प्रभावित हुआ है, लेकिन यह भी 16प्रतिशत नीचे है। बाजार में जारी हलचल के बीच मंदी को लेकर सुगबुगाहट तेज है। अक्सर जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आता है, महंगाई बढ़ती है या कंपनियां छंटनी करने लगती हैं, तो यह सवाल जोर पकडऩे लगता है- मंदी आ रही है क्या? वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों में मंदी की सुगबुगाहट बढ़ी है।

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती में देरी से बाजार में अनिश्चितता

अमेरिका में ऊंची महंगाई और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी से बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है। इससे आईटी कंपनियों की ग्रोथ पर असर पड़ रहा है और भारतीय कंपनियां भी इससे अछूती नहीं हैं। जेपी मॉर्गन के प्रमुख अर्थशास्त्री ने 2025 में अमेरिकी मंदी की संभावना 40प्रतिशत तक आंकी है। गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली के अर्थशास्त्रियों ने भी अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर क्रमश: 1.7प्रतिशत और 1.5प्रतिशत कर दिया है। आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट और निवेशकों का डूबता पैसा मंदी की आहट के संकेत दे रहा है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि मंदी है क्या, आती कैसे है और इसका आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ सकता है?

Related Articles

Back to top button