02 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरसल तेज प्रताप यादव 12 जून को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया था. वह अपने समर्थकों के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर निकल रहे थे और इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद इस वीडियो की खूब चर्चा हुई थी कि मंदिर के मुख्य परिसर में ही तेज प्रताप यादव ने इस प्रकार से रील वीडियो कैसे बनवाया. अब इस मामले में मंदिर प्रशासन की तरफ से संज्ञान लिया गया है.
2 यूपी में पुलिस विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं इस दौरान सबसे सत्यम नायर को बुलाया गया। इसके बाद एक के बाद एक सिपाहियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
3 कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज आप लोग ऐसे समय में पुलिस विभाग में आ रहे हैं। जब यूपी में कानून व्यवस्था का राज कायम करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। आज बिना पैसा दिए आप लोगों की भर्ती हुई है। पहले ऐसा नहीं था, पैसे देकर ही नौकरी मिलती थी। आप सभी लोग अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़िए। उन्होंने सभी नवचयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।
4 उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम से कैलाश मानसरोवर यात्रा को हरी झंडी दिखाने के शुभ अवसर पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही शुभ अवसर है… महान तपस्वी और अत्यंत धार्मिक व्यक्ति योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमने मानसरोवर यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। यह सनातन धर्म का युग है…
5 अखिल भारतीय संत समिति ने बांकेबिहारी मंदिर गलियारे का समर्थन किया है। संतों ने कहा कि भीड़ को देखते हुए गलियारा जरूरी है पर सरकार मंदिर की परंपराओं में दखल न दे। उन्होंने राष्ट्र धर्म में सेना और सरकार के साथ खड़े रहने का आह्वान किया और सनातन संस्कृति के प्रचार पर जोर दिया।
6 उत्तर प्रदेश में अब भूजल संकट से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जहां बता दें कि अब सरकार सीधे जनता से संवाद करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बड़ा जन अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें बच्चों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ और पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर चार महीने तक भूजल संरक्षण के लिए प्रदेशभर में कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
7 कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है, और यह यात्रा अगस्त तक चलेगी। यह यात्रा पांच साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा सांसद अतुल गर्ग और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 50 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
8 वृंदावन में एक अनूठा चारधाम मंदिर है जहाँ वैष्णो धाम शिव धाम शनिधाम और राधाकृष्ण धाम एक साथ स्थित हैं। यहां ठहरने के लिए गेस्टहाउस की उत्तम व्यवस्था है जहां मेडिटेशन और योगा की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। आध्यात्मिक हॉल में स्प्रिचुअल शो का आयोजन किया जाता है। यहां भगवान भोलेनाथ का सबसे बड़ा त्रिशूल स्थापित है।
9 नोएडा प्राधिकरण की 218वीं बोर्ड बैठक में शहर के सर्वांगीण विकास और नीतिगत सुधारों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने की, जो लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के अनुसार बैठक में कुल 437 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई.
10 उत्तर प्रदेश के संभल जिले के संभल, चंदौसी, बहजोई और सिरसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “अगर कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता है, तो उसे 15 दिन का नोटिस दिया जाता है, जिसके बाद उस व्यक्ति से अनुरोध किया जाता है कि वह खुद ही अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो हमें उसे हटाना पड़ेगा।



