पीएम मोदी पर प्रियंका का तीखा वार, बोलीं- पांच साल से महंगाई है, अब यूक्रैन जंग पर ठीकरा फोड़ेंगे
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उनको उत्तर प्रदेश की दिक्कतें नहीं पता, क्योंकि वे देश-विदेश घूमते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं जानते। साथ ही प्रियंका ने कहा कि महंगाई के लिए पीएम मोदी अब रूस-यूक्रेन के मुद्ïदे को जिम्मेदार ठहराएंगे। यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वे हमारी घोषणाओं को अपने घोषणापत्र में डाल रहे हैं फिर भी मैं खुश हूं। मुझे पता चल गया है कि महिलाओं को नकारा नहीं जा सकता है। प्रियंका ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को मैं कहूंगी अगर परिवारवाद से परहेज है आपने कांग्रेस के नेता पुत्रों को अपनी पार्टी में क्यों लिया? आपको सिर्फ एक परिवार से परहेज है मेरे परिवार से क्योंकि हम झुकते नहीं आपके सामने। हमारे पीछे एजेंसियां लगा दीजिए पर हम नहीं झुकेंगे। प्रियंका ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया का भ्रमण कर लिया पर जमीन पर नहीं आए।
किसानों को कुचला गया तो भी कुछ कहा नहीं और आरोपी के बाप के साथ स्टेज पर खड़े रहे। महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ तो भी कुछ नहीं बोले, जिस नेता को ये संज्ञान नहीं है कि यहां प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या क्या है, जानवरों की कितनी बड़ी समस्या है, वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं? ये सब हमें संज्ञान है क्योंकि जब भी अत्याचार हुआ, हम मौजूद रहे। प्रियंका ने कहा क्या प्रधानमंत्री गौशाला गए? हम गए गौशाला तो क्या कह रहे हैं पीएम? जमीन से नहीं जुड़े हैं जो हवाई जहाज में सारे राष्टï्रपतियों-प्रधानमंत्रियों के साथ घूमते हैं। इसके बाद महंगाई का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका ने कहा कि मैंने सिंपली यह कहा कि उनको बहाना चाहिए था. महंगाई 5 सालों से बढ़ी हुई है। रूस यूक्रेन में तो अभी हुआ यह सब, लेकिन महंगाई और बढ़ेगी तो रूस का बहाना करते रहेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे।