मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक, जानिए क्या हैं मामला

There was a dispute between Minister Neelkanth Tiwari and the police, know what is the matter

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की नौ समेत पूर्वांचल के 54 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। कुछ बूथों पर ईवीएम में दिक्कत होने से देर से मतदान शुरू हुआ। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है। वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसद मतदान हो चुका था।

कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई है। नीलकंठ तिवारी अपने समर्थकों के साथ बूथ की ओर जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इससे नीलकंठ तिवारी गुस्सा हो गए। बाहरी फोर्स के द्वारा मंत्री को पहचानने से इनकार करने पर विवाद हो गया जिससे मंत्री जी नाराज हो गए और बवाल करने लगे। काफी देर तक दोनों ओर से बहस होती रही। हालांकि थोड़ी ही देर बाद मामला शांत हो गया।

Related Articles

Back to top button