युवाओं को 10 लाख नौकरी नहीं दी तो नहीं चलने देंगे सदन: भाजपा
बिहार सरकार को घेरने का काम करेंगी बीजेपी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में जॉब, नियुक्ति पत्र और बहाली को लेकर घमासान जारी है। इसी बीच बीजेपी ने अब सीटीईटी/बीटीईटी अभ्यर्थियों के लिए आवाज उठाई है। बिहार में अब उनकी लड़ाई बीजेपी लड़ेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बिहार सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर तक अगर इन बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी तो बीजेपी सदन नहीं चलने देगी।
संजय जायसवाल ने कहा कि सीटीईटी/बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बीजेपी ऑफिस बुलाया था। उनकी नियोजन में देरी को लेकर उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में आक्रोश दिख रहा है। साल 2020 का चुनाव रोजगार के मुद्दे पर हुआ था। तेजस्वी ने पहली कैबिनेट के माध्यम से सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। एनडीए के सरकार में बिहार में दो लाख 35 हजार सरकारी नौकरी खाली थी जिसमें एक लाख 15 हजार शिक्षा विभाग में पद खाली थी। उन्होंने कहा कि हम जब सरकार में थे तो नीतीश कुमार पर दबाव बनाते थे कि सरकारी नौकरी 2,35000 की वैकेंसी निकाली जाए। सरकार बदलने के बाद सरकार नौकरियों का मेला लगा रही है। उन लोगों को नियुक्ति पत्र ही दिया जा रहा जो पहले ही जॉइनिंग कर चुके थे। नीतीश कुमार उस समय तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते थे। नीतीश तेजस्वी को कहते थे कि 10 लाख नौकरी देने के बात पर क्या तुम्हारे बाबूजी जेल से नौकरी लाकर देंगे। पैसा कहां से लाएंगे। संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी अब नौकरी देने के वादे को पूरा न करने पर बिहार सरकार को घेरने का काम करेंगी। 13 दिसंबर से सदन चलेगा। बिहार सरकार नौकरी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो बीजेपी कड़ी कार्रवाई करेगी।