केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला, सपा माहौल को बना रही जहरीला
लखनऊ: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ट्वीट कर तमाम हमलों का जवाब दे रहे हैं और अपने बयान पर कायम हैं। अब इस पूरे मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर जो बयान दिया है वो उनका अपना बयान नहीं हैं बल्कि ये बयान अखिलेश यादव और उनके कुनबे का है।
माहौल को जहरीला बनाने का प्रयास
केशव प्रसाद मौर्य ने इस तरह की बयानबाजी को जहरीला बताया। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की इस राजनीति से प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है। ऐसी राजनीति से सपा को दलितों और पिछड़ों का साथ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो विवादित बयान दिया है वो उनका अपना बयान नहीं है बल्कि ये अखिलेश यादव और उनके कुनबे का है। ये प्रदेश के माहौल को विषैला करने की नाकाम कोशिश है। उन्हें लगता है कि वे ऐसे बयान देकर पिछड़ों, दलितों को अपने साथ कर लेंगे लेकिन उनका भविष्य प्रदेश में तो है ही नहीं।