मुझे पता है कि हमें क्या करना है: शरद पवार

  • संजय राउत पर बिफरे, कहा-सामना के लेख की अहमियत नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुणे। एनसीपी चीफ पवार के रुख पर सामना के संपादकीय में तंज किया गया था। इसमें कहा गया कि पवार अपना उत्तराधिकारी ढूंढने में नाकाम रहे। इस लेख के एक दिन बाद पवार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पर पलटवार किया है। पवार ने कहा कि वह ऐसे लेख को कोई अहमियत नहीं देते हैं। इसके साथ ही एनसीपी सुप्रीमो ने संजय राउत पर निशाना साधा।
सामना के संपादकीय में लिखा गया था कि एनसीपी को आगे ले जाने के लिए पवार अपना उत्तराधिकारी ढूंढने में असफल रहे। इस पर सातारा में शरद पवार ने जवाब दिया। पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, संजय राउत को नहीं पता है कि हमने क्या किया है। एनसीपी की खासियत है कि हम अपने सभी साथियों के साथ चर्चा करते हैं। हमारे भले ही अलग-अलग विचार होते हैं लेकिन हम उन्हें बाहर प्रचारित नहीं करते हैं, क्योंकि यह हमारा पारिवारिक मामला है। एक परिवार के रूप में हमें पता है कि पार्टी को कैसे आगे ले जाना है और हम जानते हैं कि पार्टी में कैसे नया नेतृत्व बनाया जाता है। हमें और हमारी पार्टी के नेताओं को न तो दूसरों के कहने की परवाह है और न ही हम ऐसे लेखों को कोई महत्व देते हैं, क्योंकि हमें पता है कि हम क्या कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button