विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ सकता है मानदेय
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधि सरकार पर दबाव बना रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया जा सके।
उत्तराखंड में चुनाव से पहले पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार खुश कर सकती है, जिससे चुनाव में भी सरकार को फायदा हो सकता है. उत्तराखंड में करीब 8000 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से अधिकांश में भाजपा प्रमुख हैं। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत प्रमुख सहित ऐसे सभी महत्वपूर्ण पद हैं, जो चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. चुनाव की स्थिति को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि इस मौके पर सरकार पर अपना मानदेय बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं.
उत्तराखंड जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से वार्ता हो चुकी है, जिनसे आग्रह किया गया है कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया जाए क्योंकि कई पंचायत प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जा चुकी है. बैठकों के आधार पर। मानदेय मिलता है। इसलिए ग्राम प्रधान को 15 हजार रुपए और जिला पंचायत अध्यक्ष को 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाता है।
उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने की व्यवस्था है। इसके लिए सरकार अलग से बजट जारी नहीं करती है, बल्कि पंचायतों को मिलने वाले राज्य के बजट से इसकी व्यवस्था की जाती है। वर्तमान में पंचायत प्रतिनिधियों को जो मानदेय दिया जा रहा है वह 2017 में तय किया गया था। वहीं, पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि विकास की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनका तत्काल समाधान किया जाएगा।