रफ्तार का कहर: नहर में कार के गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
इलाज के लिए एटा लेकर जा रहा था परिवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला।
बताया गया कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताए गए हैं। पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
आगरा। आगरा के थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में यात्रियों को नीचे उतारा गया। बस में रखा सामान जल गया है। टूरिस्ट बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। 45 यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस में सुबह नौ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण इंजन का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है। अचानक बस में आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल दिया। तत्काल ही पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने पहुंच कर बस में लगी आग पर काबू पाया। जिसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से भेजने का इंतजाम किया गया।