भारत का ऐसा कॉलेज जहां हेलमेट पहनकर पढ़ते हैं छात्र, इमारत की कभी भी गिर सकती है छत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भारत में कई तरह के कॉलेज आपको नजर आ जायेंगे। लोग प्लेसमेंट और कॉलेज की सुविधाओं के आधार पर इनमें एडमिशन लेते हैं। कई लोग सरकारी कॉलेज में पढऩा प्रेफर करते हैं। इनमें फीस कम होती है और इनके डिग्री की वैल्यू ज्यादा होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज बेहतरीन सुविधाएं तो देते हैं लेकिन साथ ही मोटी फीस भी वसूलते हैं। लेकिन जमशेदपुर के मानगो के वर्कर्स कॉलेज के हालात कुछ अलग हैं। इस वर्कर कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाले स्टूडेंट्स हेलमेट पहनकर क्लास में बैठते हैं। अगर आपको लग रहा है कि ये कोई यूनिक ड्रेस कोड है तो आप गलत हैं। दरअसल, इन स्टूडेंट्स के हेलमेट पहनने के पीछे एक खास वजह है। इन छात्रों का क्लास में हेलमेट पहनकर पढ़ाई करने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया है। क्लास में हेलमेट पहनकर बैठे ये छात्र मजबूर हैं। दरअसल, इस कॉलेज की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। इसकी अवस्था इतनी जर्जर है कि छत कभी भी गिर सकती है। ऐसे में छात्र अपनी सुरक्षा के लिए क्लास के अंदर हेलमेट पहनकर बैठते हैं। कई छात्रों के ऊपर छत का कुछ हिस्सा गिर चुका है। इस वजह से स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर क्लास करनी है तो उनके पास एक यही विकल्प बचता है। जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई, तो उसने भी लाचारी जताई। कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी महालिक के मुताबिक़, इमारत को बने सत्तर से अधिक वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने कई बार इसके जर्जर हालत के बारे में आला अधिकारियों को बताया लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे में उनके पास पढ़ाई को इसी हाल में जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Related Articles

Back to top button