अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- डर में था चुनाव आयोग, चल रहा था नंगा नाच
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि चुनाव आयोग पता नहीं किस डर... और दहशत में था.
4पीएम न्यूज नेटवर्कः मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है….. फैजाबाद-अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा है…. ये हार सपा को तब मिली है…… जब खुद सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वहां जनसभा को संबोधित और रोड शो किया….. बता दें कि जिस अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अवधेश प्रसाद खुद 2022 में विधायक बने थे….. फिर अयोध्या-फैजाबाद से साल 2024 में सांसद बनने के बाद अब यानी 2025 में हुए उसी मिल्कीपुर के उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को हार का सामना करना पड़ गया…. भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 60 हजार से अधिक वोटों से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हरा दिया…. वहीं अब बेटे की हार पर अवधेश प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है….. जहां एक तरफ सपा ने हार का जिम्मेदार चुनाव आयोग…. और अधिकारियों को ठहराया है तो दूसरी तरफ अवधेश प्रसाद ने जनता का फैसला विनम्रता से स्वीकार किया है…..
आपको बता दें कि अयोध्या-फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया….. और उन्होंने लिखा कि जनादेश स्वीकार हैं….. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा दिया गया जनादेश विनम्रता से स्वीकार करता हूं…. चुनाव के दौरान पूरी ऊर्जा से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं व आमजन ने जो सहयोग किया…. उसके लिए आभार…. मिल्कीपुर की जनता के साथ सुख, दुःख में खड़े रहेंगे…. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में भाजपा को 145893 वोट तो सपा को 84254 वोट मिले…. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं….. ऐसे में भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने यह चुनाव 61,710 वोटों के अंतर से जीत लिया है….
वहीं सपा की हार पर अब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है….. और उन्होंने कहा कि वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है…… चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था….. चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा….. मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा….. योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है….. बता दें कि अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम खुद वोट दे रहा था….. ये नंगा नाच चल रहा था….. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रौंदा गया है…. योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था….. कम से कम 80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए….. यहां का सीओ इनायत नगर थाने में बैठे थे….. और योगी बाबा से फोन पर बात कर रहे थे….. ये थाने के कुछ सिपाहियों ने हमें बताया है….. सीओ साहब को अधिकार मिल रहा था कि सीधा सीएम से बात हो रही थी…..