7 बजे तक की बड़ी खबरें

हरियाणा में कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता का वनवास झेल रही है.... लेकिन इस बार वह हर हाल में सत्ता का सूखा खत्म कर वापसी की कवायद में है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा में कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता का वनवास झेल रही है…. लेकिन इस बार वह हर हाल में सत्ता का सूखा खत्म कर वापसी की कवायद में है…. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के हिट फॉर्मूले को अपनाकर हरियाणा की सियासी बाजी अपने नाम करने का दांव चला है…. कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सात वादों के साथ घोषणा पत्र जारी किया है… जिसमें मुफ्ती बिजली देने के केजरीवाल मॉडल के तर्ज पर देने का वादा किया गया है…

2… हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है…. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1031 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं…. जिसमें 462 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है…. कांग्रेस और बीजेपी के बीच भले ही सीधी लड़ाई मानी जा रही हो…. लेकिन निर्दलियों के उतरने से कई सीटों पर रोचक मुकाबला बन गया है….

3… हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं….. उनकी नजर सीएम की कुर्सी पर बनी हुई है… और उन्होंने अब हाईकमान का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है…. और उन्होंने कहा कि मैंने अपना रुख आलाकमान को बता दिया है…. आगे क्या होगा यह उन पर निर्भर है….

4… हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई है…. कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है…. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है… और उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है…

5… हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया…. इसमें पार्टी ने 20 बड़े वादे किए…. वहीं अब बीजेपी के मैनिफेस्टो पर विरोधी दल आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है…. आम आदमी पार्टी के महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी से सीखना चाहिए कि राजनीति कैसे होती है…

6… थानेसर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने सीएम नायब सिंह सैनी पर हमला बोला है…. अशोक अरोड़ा ने कहा कि सीएम सैनी का बहीखाता सही हो जाएगा… और लाडवा की जनता उन्हें वापस नारायणगढ़ भेज देगी…. बता दें कि सीएम सैनी ने नारायणगढ़ से सबसे पहले चुनाव लड़ा था… लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था….

7… हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे करती नजर आ रही है…. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है…. और उन्होंने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है….

8… हरियाणा में चुनाव से पहले बड़ी सियासी हलचल दिखी…. राज्य के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए…. हरियाणा यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की…. बता दें कि रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा की मौजूदगी में रमित खट्टर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की….

9… हरियाणा के कैथल में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर पर हमले का मामला सामने आया है….. ये वही कबड्डी प्लेयर हैं…. जो दो दिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला से बहस करता नजर आया था…. हमले में कबड्डी प्लेयर काला हरिगढ़ किंगन और एक अन्य युवक घायल हो गया…. जिन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कैथल रेफर कर दिया गया…

10… हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं….. इस बीच हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है…. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में लोगों में सत्ता समर्थक लहर है…. और वोटर्स को ये एहसास है कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में उनके जीवन को बदल दिया है….

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button